Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather Today: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, अब और बढ़ेगी ठंड

UP Weather Today: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, अब और बढ़ेगी ठंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब सर्दी अब अपना रंग दिखाने लगी है। दिसंबर महीने की शुरुआत से ही कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है और ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर हवाएं चलने और बारिश के चलते हवा के […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2023 08:48:39 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब सर्दी अब अपना रंग दिखाने लगी है। दिसंबर महीने की शुरुआत से ही कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है और ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर हवाएं चलने और बारिश के चलते हवा के प्रदूषण पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। खासतौर से नोएडा, गाजियाबाद की बात करें तो यहां की हवा का गुणवत्ता स्तर पहले से काफी बेहतर हुआ है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को कई जगहों पर बारिश की आशंका जताई है।

बारिश से बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश में इन दिनों हरियाणा से सटे क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के तौर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिस वजह से ठंडक बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं, वहीं बरेली में न्यूनतम पारे में काफी गिरावट दर्ज की गई है। बरेली में 8.4 तो वहीं नजीबाबाद में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलें में होगी बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी एक या दो स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। यहां के चित्रकूट, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, कौशांबी, गाजीपुर और बलिया में एक या दो जगहों पर बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है, वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, इलाहाबाद में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा।