Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Weather Updates: टूटा 121 सालों का रिकॉर्ड, पहली बार मार्च में पड़ी इतनी गर्मी

Weather Updates: टूटा 121 सालों का रिकॉर्ड, पहली बार मार्च में पड़ी इतनी गर्मी

Weather Updates नई दिल्ली, देशभर में इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (Weather Updates) पड़ रही है और आगे भी इससे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावनाएं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1901 के बाद से सबसे ज्यादा गर्म मार्च महीना रहा, वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 […]

Weather Updates
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2022 17:26:35 IST

Weather Updates

नई दिल्ली, देशभर में इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (Weather Updates) पड़ रही है और आगे भी इससे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावनाएं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1901 के बाद से सबसे ज्यादा गर्म मार्च महीना रहा, वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार देश में औसत वर्षा भी बीते महीने औसत से 71% कम हुई.

मार्च में औसत से 71% कम हुई बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मार्च में औसत तापमान 33.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं, इस दौरान औसत न्यूनतम तापमान भी 20.24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें उत्तर-पश्चिम इलाके में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.91 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, वहीं, सेंट्रल एरिया में भी मार्च सामान्य से 1.62 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म रहा है.

बता दें भारत में मार्च में औसत तौर पर 8.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) के 30.4 मिलीमीटर से 71 फीसदी कम रहा है. गौरतलब है, मार्च में 1909 में 7.2 मिमी और 1908 में 8.7 मिमी बारिश हुई थी, ऐसे में इस साल पिछले महीने 1901 के बाद से इतिहास की तीसरी सबसे कम बारिश हुई.

लू का अलर्ट जारी

एक ओर जहाँ मार्च ने 121 साल का गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, तो वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने कहा कि उत्‍तर और मध्‍य भारत में फिलहाल लू का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूरा अप्रैल महीना सूखा रहने की संभावना है, वहीं, मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और आस-पास के इलाकों में अप्रैल के पहले सप्ताह में लू यानी हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी कर दिया है.

 

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी