Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां बारात के खाने के दौरान मोहल्ले के कुछ युवकों से बारातियों का विवाद हो गया, जिसके बाद युवकों ने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Wedding guests fight over food, guests reach hospital. UP News
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2024 23:07:40 IST

लखनऊ: देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियों की वीडियो और रिल्स तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जो चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल अलीगढ़ से हाथरस के एक गांव में बारात पहुंची, जहां पहले तो बारातियों का जोरदार स्वागत हुआ, लेकिन इसके बाद कुछ युवकों ने बारातियों के साथ मारपीट कर दी, जिससे समारोह में हंगामा मच गया।

6 बाराती घायल

जानकरी के मुताबिक, 22 नवंबर को अलीगढ़ के हड्डी गोदाम चौराहा निवासी रोहित की बारात हाथरस के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर पहुंची थी। बारात धूमधाम से आई और इस दौरान दूल्हे के फूफा ने नाच-गाने के साथ समारोह में आनंद लिया। लेकिन खाने के दौरान मोहल्ले के कुछ युवकों से बारातियों का विवाद हो गया, जिसके बाद युवकों ने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में 6 बाराती घायल हो गए, जिनमें से 3 को गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

फूफा की हो गई पिटाई

मारपीट के दौरान दूल्हे के फूफा की भी पिटाई की गई, जिससे वह रोते हुए स्टेज पर गए और पूरी घटना दूल्हे को बताई। इसके बाद दूल्हे ने शादी रोकने का निर्णय लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: पति का आया फोन फिर हुआ कुछ ऐसा, मां को लेनी पड़ी अपने बच्चों की जान