नई दिल्ली: Omicron in India ओमिक्रोण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. माना जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी आने की स्थिति बन सकती है. इस बिच जो लोग शादी कैंसिल करते है और साथ में जो भी प्री बुकिंग पर पैसो का नुकसान होता है, तो आपके सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
दिल्ली में कोरोना के केसेस देखते हुए दिल्ली सरकार ने पुरे राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिए है. कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी किए है. राज्य में शादी या किसी तरह के फंक्शन में 20 लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकते है.
शादी समारोह में जो लोग जनवरी और फरवरी में प्री बुकिंग कर रखी है उनके लिए अब कोई टेंशन की बात नहीं है. क्योंकि कैंसिल हुई प्री बुकिंग पर 10 लाख आपको वापस कर दिया जाएगा. क्योंकि शादी के लिए बुक हुए मैरेज हॉल, बैंकेट हॉल, कैटरर पर लाखों पैसे खर्च हो जाते है. और ऐसे में शादी कैंसिल होने पर सभी लोग पैसे वापस करने से मना कर देते हैं. और इससे आम लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
डेकोरेशन और म्यूजिक
होटल की प्री बुकिंग पेमेंट पर
केटरर को दिया गया एडवांस
शादी के छापे कार्ड पर
शादी के वेन्यू सेट और अन्य खर्चों पर