पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बंगाल में 15 दिन के लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर मेट्रो, बस सेवाएं व अन्य सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।
किराने और सब्जी की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुलेंगी. जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे। 16 तारीख से शुरू हो रहे इस लॉकडाउन में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं जैसे कि दूध, पानी, दवा, बिजली, अग्निशमन, कानून व्यवस्था और मीडिया इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे।
ममता बनर्जी के भाई की मौत
कोरोना के चलते सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया। वह पिछले एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे। उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा।
तेजी से बढ़ रहे केस
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 20, 846 केस सामने आए थे। वहीं 136 लोगों की मौत हुई थी। अभी तक बंगाल में 12, 9993 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।