Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • West Bengal: ममता बनर्जी ने फिर भरी हुंकार, कहा-‘बीजेपी याद रखें अगर डराया तो रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा’

West Bengal: ममता बनर्जी ने फिर भरी हुंकार, कहा-‘बीजेपी याद रखें अगर डराया तो रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा’

West Bengal: कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर तृणमूल कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। आज टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि बीजेपी याद रखें बंगाल को तोड़ने के […]

Mamta Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2022 15:21:12 IST

West Bengal:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर तृणमूल कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। आज टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि बीजेपी याद रखें बंगाल को तोड़ने के पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।

किसी ने गलती की तो उसे सजा मिलेगी

मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि भारत में जब 40 % बेरोजगारी बढ़ रही है तो इसकी तुलना में बंगाल में 45% की कमी आई है। हमने 200 औद्योगिक पार्क, 16 मेडिकल कॉलेज बनाए। हम रोजगार चाहते हैं लेकिन वे नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं वे नहीं चाहते है। संस्था चलाने में कुछ गलतियां होती हैं।क्या गलती किसी से नहीं होती है। अगर कोई गलती करेगा तो उसे सज़ा मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

….तो रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा

टीएमसी प्रमुख ने आगे कहा कि आज मीडिया ट्रायल चल रहा है, और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं। वे सिर्फ बंगाल के बारे में खराब धारणा बनाना चाहते हैं। एजेंसियों के नाम पर राज्यों के बारे में गलत धारणा बनाने का काम हो रहा। उनके (BJP) पास कोई काम नहीं है बस उनका काम है 3-4 एजेंसी को लगाकर राज्य सरकारों को जब्त करवाना। महाराष्ट्र,पंजाब सरकार को तोड़ा है। झारखंड को तोड़ना है और बंगाल ने तो उन्हें हरा दिया है। याद रखें बंगाल को तोड़ने के पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।

2024 में फिर वापस नहीं आएगी बीजेपी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज की स्थिति में मैं कहना चाहती हूं कि जो उद्योगपति हैं उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है। मुझे पता है आपके घर में ED, IT और CBI की छापेमारी हो चुकी है। लेकिन मुझे विश्वास है कि 2024 में भाजपा नहीं आएगी, इसलिए पुराना घर (संसद) तोड़कर नया घर (सेंट्रल विस्टा) बना रहे हैं। क्योंकि उनका पुराना घर में जाना फिर से नहीं हो पाएगा। लेकिन किसी भी घर में चले जाए अगर भाग्य ख़राब हो जाएगा तो भाग्य ठीक नहीं होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? इन्हें मिल सकता है मौका