Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ITV के सर्वे में दिल्ली में पानी संकट को लेकर क्या बोले लोग

ITV के सर्वे में दिल्ली में पानी संकट को लेकर क्या बोले लोग

नई दिल्ली: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार (21 जून) से अनशन पर हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग को लेकर पानी सत्याग्रह शुरू किया है. इस बीच शनिवार को आतिशी ने आरोप लगाया है कि उनके सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग आए उनपर हमला करने […]

Water Crisis
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2024 20:37:56 IST

नई दिल्ली: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार (21 जून) से अनशन पर हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग को लेकर पानी सत्याग्रह शुरू किया है. इस बीच शनिवार को आतिशी ने आरोप लगाया है कि उनके सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग आए उनपर हमला करने के लिए आए थे. आतिशी ने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं और अपना अनशन जारी रखेंगी. इस बीच ITV ने दिल्ली की मंत्री आतिशी द्वारा पानी की मांग को लेकर किये जा रहे अनशन पर एक सर्वे किया जिसमें चार सवाल पूछे गए थे, लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिये हैं. 62 फीसदी लोगों ने कहा है कि इससे समस्या का हल नहीं निकलने वाला.

Q. दिल्ली की मंत्री आतिशी पानी की मांग को लेकर अनशन पर हैं, क्या इससे पानी संकट का हल निकलेगा?

A. हां-34.00%
B. नहीं-62.00%
C. कह नहीं सकते-4.00%

Q. दिल्ली में जल संकट की वजह आप क्या मानते हैं?

A. हरियाणा से कम पानी छोड़ा जाना-25.00%
B. दिल्ली के पास अपना जल स्रोत नहीं- 27.00%
C. भीषण गर्मी पड़ना-20.00%
D. पानी पर सियासत- 25.00%
E. कह नहीं सकते-3.00%

Q. हर साल गर्मी में दिल्ली को पानी की कमी से जूझना पड़ता है, क्यों?

A. पहले से पानी को लेकर इंतजाम नहीं- 55.00%
B. पड़ोसी राज्यों की मनमानी-17.00%
C. पानी की चोरी- 22.00%
D. कह नहीं सकते- 6.00%

Q. दिल्ली में पानी का संकट दूर करने के लिए क्या किया जाना चाहिए?

A. दिल्ली को तय कोटे का पानी मिले-19.00%
B. जल संग्रह को बढ़ावा दे सरकार-30.00%
C. टैंकर माफियाओं पर लगाम- 45.00%
D. कह नहीं सकते- 6.00%

केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल