Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दंगाइयों पर काल बनकर टूटा योगी का यह शेर! आखिर कौन हैं संभल में पत्थरबाजों को नानी याद दिलाने वाला धाकड़ अफसर

दंगाइयों पर काल बनकर टूटा योगी का यह शेर! आखिर कौन हैं संभल में पत्थरबाजों को नानी याद दिलाने वाला धाकड़ अफसर

ऐसा नहीं है कि डिप्टी एसपी अनुज चौधरी पहली बार सुर्ख़ियों में आये हैं। इससे पहले वो जब रामपुर में तैनात थे तो उस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान से बहस को लेकर चर्चा में आए थे। बता दें कि अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे।

Anuj Chaudhary
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2024 12:23:50 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के चार दिन हो गए हैं। स्कूल खोल दिए गए हैं लेकिन इंटरनेट अभी भी बंद रखा गया है। हिंसा प्रभावित इलाके में हालात सामान्य नहीं है। अधिकतर लोग अपने घरों को छोड़ कर चले गए हैं। ज्यादातर घरों के बाहर ताले लगे हैं। हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ(Sambhal CO)अनुज चौधरी घटना के बाद से सुर्ख़ियों में हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कौन हैं सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर में शामिल अनुज चौधरी?

कौन हैं अनुज चौधरी

ऐसा नहीं है कि डिप्टी एसपी अनुज चौधरी पहली बार सुर्ख़ियों में आये हैं। इससे पहले वो जब रामपुर में तैनात थे तो उस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान से बहस को लेकर चर्चा में आए थे। बता दें कि अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। वो अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में देश का नाम रोशन कर चुके हैं। लंबी-चौड़ी कद काठी और बेधड़क अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाले अनुज चौधरी को अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

साइड रहे लोग

अनुज चौधरी मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखते हैं। साल 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में वो सिल्वर जीत चुके हैं जबकि एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 1997 से 2014 तक कुश्ती के राष्ट्रीय चैंपियन रहे। अनुज उस समय भी चर्चा में आए थे जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को चेताया था कि लोग खुशियां मनाएंगे अगर किसी को पसंद नहीं है तो फिर वो साइड रहे।

 

अरे बाप रे! संभल में पुलिस पर पत्थर बरसाने वाली मुस्लिम महिलाओं को देखकर हैरान रह जाएंगे

अज़ान सुनते ही मंच से कलमा पढ़ने लगा बीजेपी का यह मंत्री, ला इलाहा…सुनकर भड़के हिंदू