Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू

हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू

हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसकी चलेगी जादू Who will cast a spell on Haryana's Ellenabad assembly seat?

abhay chhotala
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2024 20:21:12 IST

नई दिल्ली: हरियाणा में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं विधानसभा सीट का नतीजा 4 अक्टूबर को आंएगा. बता दें कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट सिरसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है .इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल ने 2021 के उपचुनाव में जीत हासिल की थी. यहां से इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी के गोबिंद कुमार गोयल को 6739 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

2021 में क्यों हुआ था उपचुनाव

बता दें कि ऐलनाबाद सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल इनेलो के अभय सिंह चौटाला 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक चुने गए थे, लेकिन किसान आंदोलन के समर्थन में अभय चौटाला ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. जिसके बाद 2021 में वहां फिर से उपचुनाव हुआ और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला ने जीत दर्ज की .

2021 ऐलाना विधानसभा उपचुनाव परिणाम

हरियाणा के 2021 में हुए उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला इनेलो पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी . उन्होंने 65,992 वोट हासिल की थी वहीं उनका 43.49% वोट शेयर था. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के गोविंद कुमार गोयल थे उन्होंने 59,253 वोट हासिल किया था . उनका वोट शेयर 39.05% था. कांग्रेस के तरफ से पवन कुमार ने चुनाव लड़ा था उन्होंने 20,904 वोट हासिल किया था .उनका 13.78% वोट शेयर था.