Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पाटलिपुत्र और पटनासाहिब में किसकी होगी जीत? थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

पाटलिपुत्र और पटनासाहिब में किसकी होगी जीत? थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसे लेकर राज्य में 40 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। राजधानी पटना के दो लोकसभा सीट पटना साहिब और पाटलिपुत्र के मतों की गिनती एएन कॉलेज में 8 बजे से शुरू हो जाएगी। पटना साहिब […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2024 07:58:36 IST

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसे लेकर राज्य में 40 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। राजधानी पटना के दो लोकसभा सीट पटना साहिब और पाटलिपुत्र के मतों की गिनती एएन कॉलेज में 8 बजे से शुरू हो जाएगी। पटना साहिब में जहां 32 राउंड तो पाटलिपुत्र में 23 राउंड में गिनती होगी। पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद तो कांग्रेस के अंशुल अविजित के बीच टक्कर है। वहीं पाटलिपुत्र से बीजेपी के रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच मुकाबला है।

किसकी होगी जीत

पटना साहिब राज्य के राज्य के हॉट सीटों में से एक है। यहां पर रविशंकर प्रसाद को पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित टक्कर देते हुए नजर आएंगे। इस सीट पर रविशंकर प्रसाद ज्यादा मजबूत दिखाई रहे हैं। यह सीट कायस्थ बहुल है, जो भाजपा के कोर वोटर जाने जाते हैं। वहीं अंशुल अभिजीत को इंडिया गठबंधन सपोर्ट कर रहा है। राहुल गांधी भी उनके लिए यहां प्रचार कर चुके हैं। पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव और मीसा भारती मैदान में है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। इस सीट पर मीसा भारती का पलड़ा भारी है। वो यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि भाजपा के रामकृपाल यादव उन्हें दो बार हरा चुके हैं।

इन सीटों पर पहले आएंगे परिणाम

बता दें कि बिहार में शिवहर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पाटलिपुत्र सीट का रिजल्ट पहले आ सकता है जबकि पटना साहिब, गोपालगंज और नवादा में रिजल्ट आखिरी में। काउंटिंग को लेकर दो लेयर में सिक्योरिटी रहेगी। बिहार सशस्त्र पुलिस की तैनाती रहेगी। वो मतगणना केंद्र पर आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच करेंगे।

40 सीटों पर 7 फेज में मतदान

बिहार की 40 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुए। 19 अप्रैल को बिहार की चार सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच सीटों पर , तीसरे चरण में 7 मई को पांच सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को पांच सीटों पर, पांचवे चरण में 20 मई को पांच सीटों पर, छठे चरण में 25 मई को आठ सीटों पर, सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को आठ सीटों पर वोटिंग हुई थी।

2019 लोकसभा चुनाव में NDA का प्रदर्शन-

बीजेपी- 17
जदयू-16
लोजपा-6

 

बिहार की 40 सीटों पर 8 बजे से मतगणना, सबसे पहले इन सीटों का आयेगा रिजल्ट