Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर देहात में झोपड़ी के अंदर सो रहा पूरा परिवार जिंदा जला, दंपती समेत 3 बच्चों की मौत

कानपुर देहात में झोपड़ी के अंदर सो रहा पूरा परिवार जिंदा जला, दंपती समेत 3 बच्चों की मौत

लखनऊ: कानपुर देहात जिले के थाना रूरा क्षेत्र के हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में किसान की झोपड़ी में आग लग गई. इस आग में दंपती एवं 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की खबर के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक […]

Kanpur fire burnt alive to death
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2023 10:33:27 IST

लखनऊ: कानपुर देहात जिले के थाना रूरा क्षेत्र के हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में किसान की झोपड़ी में आग लग गई. इस आग में दंपती एवं 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की खबर के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।

झोपड़ी में सो रहे सतीश ( 30), उनकी पत्नी काजल (26) वर्ष और 3 बच्चे जिंदा जल गए. कहा जा रहा है कि सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं इस आग में सतीश की मां भी बुरी तरह झुलस गई हैं, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. वहींं सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया हैं. घटना की जानकारी के बाद डीएम नेहा जैन, फायर बिग्रेड के जवानों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

लोगों का कहना है कि शनिवार रात में खुशहाल परिवार खाना खाने के बाद रोज़ाना की तरह सोने चला गया. त्योहार की खुशियों के चलते मोहल्ले में बच्चे देर शाम तक खेल रहे थेे लेकिन किसी को ये नहीं पता था ये परिवार आज हमेशा के लिए खत्म जाएगा. रात के समय में अचानक छप्पर जलने लगा. देखते ही आसपास के लोगों ने जोर जोर से आवाज लगाने लगा. इससे गांव के सभी लोग वहां जुट गए. वहां के आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अकबरपुर से दमकल विभाग के जवान गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से दमकल विभाग के जवानों ने आग बुझाई. इस दौरान दंपती के साथ उनके बच्चे सन्नी (7), संदीप (4), बेटी ऋषि (2) की आग में जलकर मौत हो चुकी थी. वहीं सतीश की मां रेशमा (50) गंभीर रूप से झुलस गई हैं, उनका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गांव के लोगों ने पूछताछ में कहा कि छप्पर के नीचे बल्ब लगा था. इससे संदेह है कि रात में जब सभी परिवार सो गया था उस समय शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई. उन्होंने बताया कि वह पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए जांच भी करा रहे हैं. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

MHA Snooping Notification: अब किसी का भी कंप्यूटर चेक कर सकती हैं जांच एजेंसियां, भड़के विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी