Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कालका में हरियाणा की जनता किसे देगी मौका ?

कालका में हरियाणा की जनता किसे देगी मौका ?

कालका में हरियाणा की जनता किसे देगी मौका ? Whom will the people of Haryana give a chance in Kalka?

kalka vidhan sabha election
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2024 13:30:46 IST

 

नई दिल्ली : हरियाणा के पंचकूला जिले में दो विधानसभा सीट आती है कालका और पंचकूला . कालका भी अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है .वही एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे की धोषणा 4 अक्टूबर को होगी .चुनाव होने में डेढ़ माह से ज्यादा का समय शेष है लेकिन उम्मीदवारों ने टिकट के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है. बात करें 2019 के चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के लतिका शर्मा को हराया था.

कालका विधानसभा सीट का इतिहास

हरियाणा में पंचकूला जिले के तहत आने वाली कालका विधान सभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुआ है. कालका से कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल किया था. वहीं दो बार निर्दलीय ने चुनाव जीता था .यहां से बीजेपी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं एक बार इनेलो पार्टी ने जीत हासिल किया था .इसके अलावा एक बार लोकदल और एक बार जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. कालका विधानसभा सीट पर भजन लाल का प्रभाव माना जाता है. यहां से उनके बेटे चंद्र मोहन चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. यहां पर बीजेपी ने 2014 में पहली बार जीत दर्ज की थी. यहां पर बीजेपी की लतिका शर्मा ने इनेलो के प्रदीप चौधरी को हराया था.

कांग्रेस की सीट पर फिर हुई वापसी

बता दें कालका विधानसभा सीट पर 1993 से लेकर 2005 तक चंद्रमोहन ने कांग्रेस से जीत हासिल किया था. यहां के लोगों पर चौधरी भजनलाल का प्रभाव है. इसी वजह से कांग्रेस यहां से 8 बार चुनाव जीत चुकी है. 2019 के चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की वापसी हुई.2019 के चुनाव में प्रदीप चौधरी ने इनेलो छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़े और बीजेपी को चुनाव में हराया.

जातिगत समीकरण

कालका विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण और गुज्जर वोटर है. कालका विधानसभा में करीब डेढ़ लाख वोटरों में सबसे ज्यादा ब्राह्मण वोटर हैं. वहीं गुज्जर समुदाय यहां दूसरे नंबर पर आता है. यहां पर ब्राह्मणों वोटरों की संख्या करीब 28 हजार है.वहीं गुज्जर समुदाय की संख्या 25 हजार है. इसके अलावा अनुसूचित जाति की संख्या की बात करे तो 21 हजार है.राजपूत समुदाय यहां पर 16 हजार के करीब है .महाजन समुदाय 14 हजार है. पंजाबी समुदाय की संख्या 11 हजार है

2019 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

2019 में कालका विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने 57,948 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 45.26% था .वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी की लतिका शर्मा थी उन्हें 52,017 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 40.63% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी की किरण चौधरी थी उनको 7,739 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 6.04% था.

 

ये भी पढ़े : हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू