Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिव्यांग लड़के पर क्यों भड़के CM बघेल? बोले- तुम्हारे पिताजी ने कभी…

दिव्यांग लड़के पर क्यों भड़के CM बघेल? बोले- तुम्हारे पिताजी ने कभी…

रायपुर : इन दिनों सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम बघेल एक दिव्यांग लड़के को फटकार लगा रहे हैं. दरअसल ये लड़का सीएम से सवाल करता था कि EWS कोटा देने से बेहतर है कि जनसंख्या पर काबू किया जाए. बस इतने में […]

CM bhaghel on disable boy
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2022 19:47:50 IST

रायपुर : इन दिनों सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम बघेल एक दिव्यांग लड़के को फटकार लगा रहे हैं. दरअसल ये लड़का सीएम से सवाल करता था कि EWS कोटा देने से बेहतर है कि जनसंख्या पर काबू किया जाए. बस इतने में मुख्यमंत्री भड़क उठते हैं.

धक्के देकर निकलवाया

युवक ने जब ये सवाल किया तो इसपर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भड़क गए. उन्होंने लड़के से कहा- “तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… मां ने की है… चाचा ने की है… तुम कुछ भी बोले जा रहे हो.” मुख्यमंत्री के युवा को यह बयान देने की देर थी कि किसी ने उनका वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के इस बर्ताव के बाद युवक को धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया.

सवाल पर भड़के CM

दरअसल युवक ने मुख्यमंत्री से आरक्षण को लेकर सवाल किया था. इस दौरान उसने सीएम भघेल से गुज़ारिश की कि चुनाव जीतने के लिए युवाओं को रोज़गार दें. हालांकि ये कहने के तुरंत बाद उससे माइक छीन लिया गया. माइक छीनने के बाद उसे धक्के मारकर बाहर भी निकाल दिया गया. इतना ही नहीं युवक का सार्वजानिक रूप से अपमान भी किया गया और पागल तक करार दिया गया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस रवैये के बाद जनता में आक्रोश फैल गया है. दूसरी ओर इस घटना के बाद युवक बेहद सहमा हुआ था. सभा में मौजूद कई लोगों ने इस दौरान उसका हौसला भी बढ़ाया. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल इन दिनों सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए जनता से सीधा रूबरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों वह बेमेतरा जिले में पहुंचे थे. इस दौरान जब युवक ने उनसे सवाल किया तो सीएम अपना आप खो बैठे.

विपक्ष ने साधा निशाना

सीएम बघेल लड़के से पूछते हैं कि क्या कभी उसके पिता को प्रश्न पूछने का मौका मिला है. इसपर लड़का कहता है कि जब वह छोटा था तो उसके पिता का देहांत हो गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी सीएम पर निशाना साधा है. विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सरासर धोखा है और मुख्यमंत्री केवल अपना और जनता का समय बर्बाद कर रहे हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार