Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • करवा चौथ पर पत्नी ने पति को दिन में दिखाया चाँद, पिटाई देख आप भी माथा ठोकेंगे

करवा चौथ पर पत्नी ने पति को दिन में दिखाया चाँद, पिटाई देख आप भी माथा ठोकेंगे

लखनऊ. करवा चौथ के दिन महिलाऐं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. वहीं, करवा चौथ वाले दिन चोरी-छिपे प्रेमिका को शॉपिंग करवाना भारी पड़ गया, युवक प्रेमिका को शॉपिंग करवा रहा था कि पीछे से पहुंचकर पत्नी ने सरे बाजार चप्पल बरसाकर पति के सिर से इश्क का भूत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2022 19:48:08 IST

लखनऊ. करवा चौथ के दिन महिलाऐं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. वहीं, करवा चौथ वाले दिन चोरी-छिपे प्रेमिका को शॉपिंग करवाना भारी पड़ गया, युवक प्रेमिका को शॉपिंग करवा रहा था कि पीछे से पहुंचकर पत्नी ने सरे बाजार चप्पल बरसाकर पति के सिर से इश्क का भूत उतार दिया. साथ ही पति की प्रेमिका की भी खूब फटकार लगाई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पति का शांति भंग में चालान किया गया है जबकि उसकी प्रेमिका को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

पत्नी को था शक

सिहानी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी विजयनगर के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद दोनों में वैचारिक मतभेद और गृह कलेश होने लगा. बात बढ़ती देख दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया और कोर्ट में अर्जी दाल दी, बताया गया है कि युवक का दूसरी महिला से संबंध है. गुरुवार को करवा चौथ वाले दिन युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका को शॉपिंग कराने तुराबनगर मार्केट में ले गया, इस बात का जैसे ही पत्नी को पता चला वैसे ही वो मार्केट पहुंची और यहाँ पति को रंगे हाथों पकड़ा.
पति को देख पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया और दिन में ही करवा चौथ का चांद दिखाने की बात कहते हो पति और उसकी प्रेमिका पर चप्पलों की बौछार कर दी, इससे दुकानदारों और बाजार में मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया बीच बाज़ार में ही पत्नी ने पति की धुनाई कर दी.

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण