Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी ने पति और भाभी को पाया आपत्तिजनक हालत में… फिर जो हुआ शायद आप पढ़ न पाए, पढ़ें यहां पूरी दास्तान

पत्नी ने पति और भाभी को पाया आपत्तिजनक हालत में… फिर जो हुआ शायद आप पढ़ न पाए, पढ़ें यहां पूरी दास्तान

रांची: शादीशुदा महिला हो या फिर पुरुष दोनों के लिए एक दूसरे पर विश्वास होना बहुत जरुरी होता है. लेकिन अभी के समय में ये कम देखने को मिल रहा है. क्योंकि कुछ इंसानों के चक्कर में शादी जैसी पवित्र रिश्ता बदनाम हो चुका है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल […]

wife found her husband and sister-in-law in an objectionable condition viral story
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2024 17:17:20 IST

रांची: शादीशुदा महिला हो या फिर पुरुष दोनों के लिए एक दूसरे पर विश्वास होना बहुत जरुरी होता है. लेकिन अभी के समय में ये कम देखने को मिल रहा है. क्योंकि कुछ इंसानों के चक्कर में शादी जैसी पवित्र रिश्ता बदनाम हो चुका है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो मैं आपको बता दूं कि जो मामला झारखंड के लातेहार से सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और भाभी को कई बार आपत्तिजनक हालत में पाई.

जब पत्नी ने इस बात का पता लगाया तो, पता चला कि दोनों कई साल से चक्कर चल रहा था.बता दें कि उसने अपने पति को कई बार ऐसा करने से मना किया, लेकिन पति ने एक न सुनी. वहीं पति और भाभी ने महिला को रास्ता से हटाने का सोचा. क्योंकि उन्हें ये लग रहा था कि वो उनके रास्तों का काटा बन रही है. इसलिए उन्होंने महिला की हत्या कर डाली.

 

पति और भाभी ने की हत्या

 

बता दें कि महिला का नाम मुनिता देवी है. जब पति और भाभी ने मुनिता की हत्या कर डाली, तो उन दोनों इस हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की. इतना ही नहीं उन्हें लाश को दुपट्टा के सहारे लटका दिया, ताकि ये लगे कि महिला ने आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस ने छानबीन करने के बाद इस मामला का खुलासा कर दिया है. वहीं दोनों को जेल में बंद कर दिया गया हैं.

 

बुरा का बुरा अंजाम

 

आपने वो कहावत तो सुनी होगी न… घर का भेदी लंका ढाए… जी हां… ये जो मामला लगभग इसी से मिलता जुलता है. क्योंकि एक पति ने ही अपनी पति को धोखा दिया. जो कि सरासर गलत है. बता दें कि ऐसा पहला केस हमारे देश में नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है.

लेकिन कहते है न बुरा का बुरा अंजाम. दरअसल यहां भी वहीं हुआ. पति और भाभी को अपने किए का फल मिल गया. अगर आपको भी ऐसा मामला कहीं देखने को मिलता है, तो आप पुलिस को जरूर सूचित करें, ताकि जिसके साथ ऐसा हो रहा है, उसकी जान भी बच जाए और घर भी.

 

 

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: लड़कियों ने किया अश्लील गाने पर डांस, वीडियो देखकर उड़ जाएगे आपके होश…