Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सिद्धू का इंतजार कर रही है पत्नी नवजोत सिंह, तबियत नहीं दे रही साथ

सिद्धू का इंतजार कर रही है पत्नी नवजोत सिंह, तबियत नहीं दे रही साथ

मुंबई: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जेल में है। इसके साथ ही सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं। गुरुवार को नवजोत ने एक ट्वीट किया और जानकारी दी। अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वो कैंसर की स्टेज-2 से पीड़ित हैं। इस ट्वीट में उन्होंने सिद्धू का […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2023 20:48:14 IST

मुंबई: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जेल में है। इसके साथ ही सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं। गुरुवार को नवजोत ने एक ट्वीट किया और जानकारी दी। अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वो कैंसर की स्टेज-2 से पीड़ित हैं। इस ट्वीट में उन्होंने सिद्धू का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें ऐसी ही सजा मिल रही है जबकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है।

छलका पत्नी का दर्द

अपने ट्वीट के जरिए नवजोत कौर ने लिखा- नवजोत जेल में बंद है, वो भी ऐसे क्राइम के लिए जो उन्होंने किया भी नहीं है। इस मामले में जो भी लोग शामिल थे उन सभी को माफ़ कर दिया गया है। मैं आपका वेट कर रही हूँ.. हर दिन आपके बिना मैं ज्यादा सफर कर रही हूँ। मैं आपका दर्द बांटने की कोशिश कर रही हूँ। मैं आपको न्याय से दूर होता देख फिर भी आपका वेट कर रही हूं। सच बहुत ताकतवर होता है लेकिन वो भी वक्त लेता है-कलयुग। मैं आपका अब और इंतजार नहीं कर सकती हूँ.. मेरा स्टेज-2 है। आज मेरी सर्जरी है.. किसी को दोष नहीं दिया जा सकता हैं क्योंकि ये सब तो ईश्वर की मर्जी है।

एक साल से सजा काट रहे हैं सिद्धू

आपको बता दें, 1988 रोड रेज डेथ मामले में अमृतसर के पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू सजा काट रहे हैं। वो पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल से सजा काट रहे हैं। 34 साल पुराने केस में सिद्धू ने पटियाला की एक कोर्ट के सामने खुद को सरेंडर किया था। जिसके बाद मई में उन्हें जेल भेजा गया था। अब सिद्धू की पत्नी की तबियत बहुत ज्यादा खराब है। उनकी पत्नी उनका इंतजार कर रही है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार