Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पति-पत्नी के बीच में प्रेमिका की एंट्री, फिर जो हुआ… सुनकर दंग रह जाएंगे

पति-पत्नी के बीच में प्रेमिका की एंट्री, फिर जो हुआ… सुनकर दंग रह जाएंगे

लखनऊ: प्रेम शब्द सदियों से चला आ रहा है. कहा जाता है कि, इस शब्द में इतना ताकत है कि, बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है. लेकिन कुछ लोग की वजह से ये शब्द बदनाम हो रहा है. लोग अब प्रेम पर बहुत कम यकीन करने लगे हैं. जी हां.. मैं ऐसा इसलिए […]

You will be stunned to hear the entry of girlfrend between husband and wife
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 08:34:06 IST

लखनऊ: प्रेम शब्द सदियों से चला आ रहा है. कहा जाता है कि, इस शब्द में इतना ताकत है कि, बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है. लेकिन कुछ लोग की वजह से ये शब्द बदनाम हो रहा है. लोग अब प्रेम पर बहुत कम यकीन करने लगे हैं. जी हां.. मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं… क्योंकि इसी तरह का मामला यूपी के रामपुर से सामने आया है. जहां पति-पत्नी के रिश्ते को पूरी तरह से शर्मसार करके रख दिया है.

दरअसल, महिला को अपने पति से प्रेम करना चाहिए था, लेकिन, वो अपने प्रेमी से प्रेम कर रही थी. वहीं जिस रूम में उसकी प्रेम लीला चल रही थी, तभी उसका पति पहुंच जाता है. फिर वो जो नाजरा देखता है, उसके होश उड़ जाते है. वो देखता है कि, वो दोनों आपत्तिजनक हालत में थें. तभी पति ने पत्नी के प्रेमी को पकड़कर पिटाई करता है और सीधे चौकी लेकर पहुंचता है. यहां पर पहुंचते ही पति ने अपने पत्नी को तीन तलाक दे देता है.

 

 शादी हुई थी

 

ये पूरा मामला रामपुर जिले के स्वार का है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा निवासी एक युवती के साथ शादी हुई थी. जिसके शादी को हुए 10 साल हो गया था. शादी होने के कुछ दिन तक, तो सब कुछ ठीक चलते रहा, लेकिन चार पांच साल पहले महिला का पड़ोस के रहने वाले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था.

जब महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने महिला को काफी समझाया. जिस पर महिला नहीं मानी और अपने प्रेमी से मिलते ही रहती थी.

 

भड़क जाता है

 

शनिवार के दिन जब महिला का पति घर से बाहर गया, तो महिला ने अपने प्रेमी को घर पर बुलाई. फिर महिला अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर रासलीला कर रही थी. इसी दौरान महिला का पति आ जाता है और सब कुछ देख लेता है. पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे आपत्तिजनक हालत में देखते ही पति भड़क जाता है. पति ने प्रेमी को पकड़ कर पिटाई कर दी.

 

तलाक दे दिया

 

प्रेमी  की पिटाई देखने के बाद, पत्नी को बर्दाश्त नहीं हुआ, उसके बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन पत्नी की हरकतों को देखकर शौहर ने अपनी बेगम को तलाक दे दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही पहुंची और प्रेमी को हिरासत में ले लिया. जिसके महिला भी थाना पहुंची.

दोनों पक्षों के लोग भी कोतवाली पहुंचे और दोनों पक्षों के सहमति से ही दोनों अलग हुए. महिला अपने बेटे को लेकर प्रेमी के साथ चली गई. बच्चें की उम्र 9 साल थी.

 

 

ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी के साथ बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध, ससुर ने भी छुआ गलत तरीके से, फिर हुआ असल कारनामा….