Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में,केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोट में फैसला आज

मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में,केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोट में फैसला आज

मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में,केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोट में फैसला आज Will he get bail or will he remain in jail, decision in Supreme Court on Kejriwal's bail plea today

Arvind kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 10:41:39 IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी. केजरीवाल ने सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गिरफ्तारी और जमानत से दिल्ली हाईकोर्ट के इनकार को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।.न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने पांच सितंबर को केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. बता दें सीबीआई ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था.

जमानत क्यों हैं अहम

बता दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव है.चुनाव प्रचार का असली दौर शुरू हो गया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना टाइमिंग के हिसाब से परफेक्ट साबित हो सकता है.दूसरी तरफ दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की सुगबुगाहट चल रही है. दलील यह दिया जा रहा है मुख्यमंत्री के जेल में बंद होने से राज्य का काम-काज ठप है. राष्ट्रपति ने बीजेपी विधायकों की राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को केंद्रिय गृह सचिव के पास विचार करने के लिए भेजा है.

हरियाणा चुनाव में संभालेंगे कमान

हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.हरियाणा में आम आदमी पार्टी की संगठन दिल्ली और पंजान के मुकाबले काफी कमजोर है.ऐसे में केजरीवाल के कैंपनिग से उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा उम्मीद है.

ये भी पढ़े :भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल बोलीं वो भाजपाई नहीं, हर हाल में लड़ेंगी चुनाव