Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अहमदाबाद में महिला ने पति की बीमारी के बाद संभाली घर की बागडोर, बनी कैब ड्राइवर

अहमदाबाद में महिला ने पति की बीमारी के बाद संभाली घर की बागडोर, बनी कैब ड्राइवर

गांधीनगर: जब हम किसी कैब बुकिंग ऐप से 2 या 4 व्हीलर सेवाएं लेते हैं, तो अक्सर ड्राइवर पुरुष ही होते हैं। हालांकि अब एक महिला ड्राइवर की कहानी ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है। अर्चना पाटिल नाम की इस महिला की प्रेरणादायक कहानी ओजस देसाई नामक फेसबुक यूजर द्वारा […]

अहमदाबाद महिला कैब ड्राइवर
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2024 06:03:02 IST

गांधीनगर: जब हम किसी कैब बुकिंग ऐप से 2 या 4 व्हीलर सेवाएं लेते हैं, तो अक्सर ड्राइवर पुरुष ही होते हैं। हालांकि अब एक महिला ड्राइवर की कहानी ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है। अर्चना पाटिल नाम की इस महिला की प्रेरणादायक कहानी ओजस देसाई नामक फेसबुक यूजर द्वारा साझा की गई है।

घरों में भी करती है काम

अर्चना पाटिल ने अपने पति की बीमारी के बाद से कैब सर्विस में काम करना शुरू किया। इसके साथ ही, वह दो अन्य घरों में भी काम करती हैं। ओजस ने लिखा, “मैंने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन जाने के लिए ओला कैब बुक की, जिसमें ड्राइवर का नाम अर्चना पाटिल था। वह एक अद्भुत महिला हैं, जिन्होंने ओला कैब चलाने में बहुत सहजता दिखाई।” अर्चना के पति पहले ओला ड्राइवर थे, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वे काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अर्चना ने इस काम को अपने कंधों पर उठाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि “उन्हें पता था कि इस काम से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।” ड्राइविंग सीखने में उन्होंने 6 महीने का समय लिया और फिर उन्हें लाइसेंस मिला।

14 घंटे गाड़ी चलाती हूं

अर्चना ने कहा, “मैं रोजाना 13 से 14 घंटे गाड़ी चलाती हूं और घर के काम भी करती हूं।” उनके प्रयास और साहस ने न केवल उन्हें बल्कि उनके आसपास के लोगों को भी प्रेरित किया है। वहीं उनकी इस कहानी को अब तक 20 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। अर्चना की कहानी सुनकर एक यूजर ने लिखा, “हमेशा उन लोगों का सम्मान करें जो अपनी मेहनत से जीवनयापन करते हैं।” यह कहानी दर्शाती है कि कैसे एक महिला अपनी परिस्थितियों को बदलने के लिए संघर्ष कर रही है और दूसरों को प्रेरित कर रही है।

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में 7 युवकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, गांव में दहशत का माहौल