Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महिला के पास नहीं थे खाने को पैसे , 500 रुपया मांगने पर लोगों ने दिया 50 लाख की रकम

महिला के पास नहीं थे खाने को पैसे , 500 रुपया मांगने पर लोगों ने दिया 50 लाख की रकम

तिरुवनंतपुरम । केरल में रहने वाली 46 साल की सुभद्रा पति की मौत के बाद गुजारा करने के उसे संघर्ष कर रही थीं। उसके पास बच्चों को खाना-खिलाने तक के पैसे नहीं थे। बता दें , ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों की महिला टीचर से 500 रुपये उधार मांगे थे लेकिन बाद में उनकी कहानी […]

Woman did not have money to eat
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 13:46:47 IST

तिरुवनंतपुरम । केरल में रहने वाली 46 साल की सुभद्रा पति की मौत के बाद गुजारा करने के उसे संघर्ष कर रही थीं। उसके पास बच्चों को खाना-खिलाने तक के पैसे नहीं थे। बता दें , ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों की महिला टीचर से 500 रुपये उधार मांगे थे लेकिन बाद में उनकी कहानी सुनकर लोगों ने उन्हें 50 लाख रुपये से अधिक दान में दिए , जिससे की उनको आर्थिक सहयता मिल सके।

ये है पूरा मामला

बता दें , आर्थिक तंगी से गुजर रही एक महिला की अजनबियों ने मदद की , सोशल मीडिया पर क्राउडफंडिंग के जरिए महिला को 50 लाख रुपये से अधिक का डोनेशन मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , सुभद्रा अपने बच्चो की टीचर के पास 500 रुपये उधार मांगने गई थी लेकिन बाद में उसी टीचर ने महिला की मदद के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया था।

उस महिला की हालत देखकर वो टीचर भावुक हो गईं थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू कर दिया, जिससे की कुछ अधिक पैसे जुटाकर उनकी मदद की जा सके और वो अपने घर की आर्थिक तंगी को ठीक कर सके। इस शुक्रवार को सुभद्रा स्थानीय स्कूल की टीचर गिरिजा हरिकुमार के पास मदद के लिए पहुंचीं थीं, ताकि वो अपने घर की परिसिथिति को बता कर कुछ पैसे ले सके , क्योंकि उनके बच्चों के पास खाने और पीने के लिए कुछ नहीं था।

रसोई में नहीं था अनाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के रसोई में मुट्ठी भर अनाज था और बच्चों के पास खाने के लिए कुछ नहीं था। गिरिजा (टीचर ) ने आगे कहा – मैंने सोचा कि सुभद्रा को छोटी रकम देने का कोई फायदा नहीं ये रकम जल्द ही खत्म होजाएगी , इसी लिए मैंने इनके नाम का एक डोनेशन फण्ड खोल दिया जिस से की इनको आर्थिक सहायता मिल जाए। बता दें , गिरिजा ने सुभद्रा की हालत का जीकर अपनी फेसबुक पोस्ट से किया था। इस पोस्ट में उन्होंने महिला की मदद के लिया अपील की थी। जैसे – jपोस्ट वायरल हो गई और सुभद्रा के खाते में 50 लाख रुपये से अधिक आ गए. अजनबियों ने उनके खाते में जमकर दान किया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव