Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महिला को ब्यूटी पार्लर में बड़ा झटका, मैनीक्योर करवाने के भरने पड़ गए 15 लाख

महिला को ब्यूटी पार्लर में बड़ा झटका, मैनीक्योर करवाने के भरने पड़ गए 15 लाख

हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई एक महिला की 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी गायब हो गई। गुंजन ने अंगूठी के बारे में पार्लर के स्टाफ से पूछा, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। इस पर उन्होंने सेक्टर-29 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Woman got a big shock in beauty parlor, had to pay Rs 15 lakh for manicure
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2024 11:11:43 IST

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई एक महिला की 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी गायब हो गई। इस घटना ने न केवल महिला को परेशान कर दिया, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित डीएलएफ मैगनोलियाज की रहने वाली गुंजन बत्रा बुधवार को क्रॉस पॉइंट मॉल स्थित लुक्स ब्यूटी पार्लर गई थीं। वहां वैक्सिंग के दौरान उन्होंने अपनी हीरे की अंगूठी उतारकर वैक्सिंग रूम के बेड पर रख दी। वैक्सिंग के बाद वह मैनीक्योर कराने चली गईं। कुछ देर बाद उन्हें अंगूठी का ध्यान आया और वह तुरंत वैक्सिंग रूम में गईं, लेकिन वहां अंगूठी गायब थी।

पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

गुंजन ने अंगूठी के बारे में पार्लर के स्टाफ से पूछा, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। इस पर उन्होंने सेक्टर-29 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने बताया कि वैक्सिंग के दौरान रंजना नाम की कर्मचारी उनकी वैक्स कर रही थीं। वहीं सेक्टर-29 पुलिस थाने में गुरुवार मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने ब्यूटी पार्लर के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि ब्यूटी पार्लर के सभी स्टाफ से पूछताछ की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो सकता है। वहीं गुंजन ने कहा कि उन्होंने अंगूठी को सुरक्षित रखने के लिए बेड पर रखा था, लेकिन अब यह गायब है। उन्हें स्टाफ पर शक है, क्योंकि उनके अलावा वैक्सिंग रूम में कोई और मौजूद नहीं था।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: दूध की डेयरी में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग ज़िंदा जले

Tags

gurugram