Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तालिबानी सजा… गर्म लोहे की रॉड से महिला को दागा, वीडियो आया सामने, देखकर कांप जाएगी रुह

तालिबानी सजा… गर्म लोहे की रॉड से महिला को दागा, वीडियो आया सामने, देखकर कांप जाएगी रुह

लखनऊ: यूपी से अक्सर कुछ न कुछ घटना सामने आते ही रहती है. वहीं इस बार देवरिया में एक महिला को पेड़ से बांधकर गर्म लोहे की रॉड से दागने का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जब पीड़िता का पति उसे बचाने आया तो उसके साथ भी […]

Taliban's punishment... Woman was burnt with hot iron rod, video surfaced, your soul will tremble after seeing it
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2024 14:32:42 IST

लखनऊ: यूपी से अक्सर कुछ न कुछ घटना सामने आते ही रहती है. वहीं इस बार देवरिया में एक महिला को पेड़ से बांधकर गर्म लोहे की रॉड से दागने का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जब पीड़िता का पति उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. चोरी के शक में महिला के साथ यह क्रूरता की गई.

 

हड़कंप मच गया

 

इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है. पीड़िता के ससुर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कमलेश यादव और अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चोरी के शक में महिला को पकड़ लिया था. पहले तो उसे पीटा और छोड़ दिया. वहीं इसके बाद वे दोबारा उससे पूछताछ करने उसके घर पहुंचे.

 

 

तहरीर दी है

 

सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार निवासी उमाशंकर ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी बहू संजू देवी मानसिक रूप से बीमार है। 14 सितंबर को परसा जंगल गांव निवासी कमलेश यादव कुछ पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ ले गया. फिर उसे ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया और गर्म लोहे की रॉड से जला दिया. जब बेटा गुड्डु को छुड़ाने गया तो उसे भी पेड़ से बांध कर पीटा गया.

 

पेड़ से बांध दिया

 

देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना सुरौली थाना क्षेत्र की है. यहां एक 35 वर्षीय महिला को उसके पड़ोसी गांव में रहने वाले लोगों ने पेड़ से बांध दिया और पीटा. इस संबंध में तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

ये भी पढ़ें: जिसका देश में शासन, उसी के नेता ने लड़कियों के साथ की छेड़छाड़, फिर मांगनी पड़ी माफी