Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महिला को आदत थी बाल खाने की, फिर जो हुआ, डॉक्टर भी रह गए हैरान, पढ़ें यहां

महिला को आदत थी बाल खाने की, फिर जो हुआ, डॉक्टर भी रह गए हैरान, पढ़ें यहां

सतना: चित्रकूट स्थित जानकी कुण्ड चिकित्सालय से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, मामला ये है कि पेट दर्द से पीड़ित 20 वर्षीय महिला के पेट का सर्जरी की गई. सर्जरी के दौरान महिला के पेट से 2.5 किलो वजनी बालों का  गुच्छा निकाला गया. जिसे […]

woman's stomach bunch of hair came out even the doctors were surprised after seeing it
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2024 18:16:45 IST

सतना: चित्रकूट स्थित जानकी कुण्ड चिकित्सालय से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, मामला ये है कि पेट दर्द से पीड़ित 20 वर्षीय महिला के पेट का सर्जरी की गई. सर्जरी के दौरान महिला के पेट से 2.5 किलो वजनी बालों का  गुच्छा निकाला गया. जिसे देखकर महिला के परिवार वालों हैरान में पड़ गए. दरअसल, ये महिला  महोबा की रहने वाली थी.

 

परिवारवालें अस्पताल ले गए

 

बता दें कि जब महिला के पेट में दर्द हुआ तो, परिवारवालें अस्पताल ले गए, तभी वहां मालूम चला कि महिला को बाल खाने लत लगी हुई थी. दरअसल ये लत तब लगी थी, जब महिला को दूसरी प्रेगनेंसी होने वाली थी.

इतना ही नहीं जब महिला को जहां पर भी आस-पास बाल दिख जाते थे , वह उसे भी उठाकर खाने लगती थी. वहीं जब दूसरा बच्चा हुआ, तो पता महिला ने बाल खाना छोड़ दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद महिला के पेट में दर्द होने लगा.

 

woman used to eat hair

woman used to eat hair

 

खाना पीना बंद कर दिया था

 

जिस अस्पताल में महिला का इलाज कराया गया, उस अस्पताल की डॉक्टर निर्मला गेहनी ने बताया कि बाल खाने से महिला का आमाशय पूरी तरह से भर चुका था, या फिर ऐसा भी कह सकते है कि महिला के आमाशय के अंदर बालों का गुच्छा बन चुका था.

जिस वजह से महिला ने खाना पीना बंद कर दिया था और उसे उल्टियां आती थी. साथ ही साथ उसे बहुत ज्यादा पीड़ा भी हुआ करती थी, हालांकि सर्जरी होने के बाद महिला पूरी तरह सुरक्षित है.

 

 

ये भी पढ़ें: भाभी ने देवर के साथ लड़ाया इश्क, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

ये भी पढ़ें: टीचर ने जब डांटा, तो बच्चे ने ऐसी बात कही, सुनकर दंग रह जाएंगे, वीडियो वायरल