Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी आदित्यनाथ ने कर दिया खेला, विपक्ष हो गया परेशान, हरियाणा चुनाव में दिख सकता है असर

योगी आदित्यनाथ ने कर दिया खेला, विपक्ष हो गया परेशान, हरियाणा चुनाव में दिख सकता है असर

लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे. हालांकि यहां उन्होंने राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम योगी ने कहा, अगर हम विभाजित न होते तो न श्रीराम मंदिर टूटता, न श्रीकृष्ण जन्मभूमि […]

Yogi Adityanath played the game, opposition got worried, impact can be seen in Haryana elections
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2024 10:15:16 IST

लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे. हालांकि यहां उन्होंने राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम योगी ने कहा, अगर हम विभाजित न होते तो न श्रीराम मंदिर टूटता, न श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर ‘गुलामी’ का ढांचा बनता और न ही देश को गुलाम बनाना पड़ता.

 

विरोध किया था

 

इसलिए एक मजबूत सरकार का होना जरूरी है. उन्होंने कहा, हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वही लोग सड़कों पर हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, हरे राम, हरे राम का जाप करते नजर आएंगे, जिन्होंने राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि का विरोध किया था. वहीं योगी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर विवाद का समाधान नहीं होने दिया. जिस विवाद को कांग्रेस 65 साल में नहीं सुलझा पाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2019 में यह हमेशा के लिए समाप्त हो गया। योगी ने कहा कि आज देश में जो भी समस्याएं हैं, वह कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने देश के विभाजन की त्रासदी पैदा की।

 

मॉडल दिया है

 

योगी ने कहा, पिछले 10 साल में डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में विकास और सुशासन का मॉडल दिया है. भारतीय जनता पार्टी है तो आस्था का सम्मान है, सुरक्षा, रोजगार और गरीब कल्याण की गारंटी है। योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश हरियाणा से सटा हुआ है. सात साल पहले यहां क्या स्थिति थी. आए दिन दंगे होते रहते थे. एक महीने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. वहीं किसानों की फसलें तैयार थीं, लेकिन उन्हें काटकर कोई और ले जाया करता था, लेकिन, पिछले सात सालों में आपने देखा होगा कि वहां एक भी दंगा नहीं हुआ है. हालांकि डबल इंजन की सरकार मजबूती से चल रही है. कांग्रेस ने हरियाणा में माफिया राज दिया है। माफिया राज से मुक्ति चाहिए तो भाजपा ही एकमात्र विकल्प है।

 

ये भी पढ़ें: न्यूज एंकर ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के मौत पर बहाई आंसू, आखिर क्या था अटैचमेंट!