Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सुबह-सुबह योगी बाबा ने दे दिया दिवाली गिफ्ट, हर खाते में 12 हजार रुपए! UP वालों की बल्ले-बल्ले

सुबह-सुबह योगी बाबा ने दे दिया दिवाली गिफ्ट, हर खाते में 12 हजार रुपए! UP वालों की बल्ले-बल्ले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रहने वालों को योगी सरकार दिवाली का शानदार तोहफा दे दिया है। राज्य के 56 लाख लोगों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश के हर पात्र बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपये आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलेगी। इससे बुजुर्गों को […]

Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2024 11:31:34 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रहने वालों को योगी सरकार दिवाली का शानदार तोहफा दे दिया है। राज्य के 56 लाख लोगों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश के हर पात्र बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपये आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलेगी। इससे बुजुर्गों को अपनी बुनियादी जरूरत पूरी करने में अड़चने नहीं आएगी। सीएम योगी ने आदेश पर शासन ने निर्देश जारी कर दिया है।

सालाना मिलेंगे 12 हजार

जानकारी के मुताबिक सरकार विकासखंड ग्राम पंचायत स्तर पर 56 लाख बुजुर्गों को चिन्हित करेगी। जिनकी उम्र 60 से ऊपर हैं उनका डेटा तैयार किया जाएगा। इन्हें हर महीने हजार रुपये मिलेंगे। इस तरह से सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी ने बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा दे दिया है।

बुजुर्गों को हो रहा लाभ

मालूम हो कि यूपी सरकार के इस योजना से बुजुर्गों को काफी लाभ हो रहा है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपये पेंशन की तरह मिल रहा है। इससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है।

 

ठीक से चल भी नहीं पाता 75 साल का बूढ़ा फिर भी बच्ची को कर दिया प्रेग्नेंट, बोला-चारपाई पर ले जाकर…

 

हे अहोई माता मेरे बेटे को जिंदा कर दो! हार्टअटैक से दरोगा की गई जान, मां ने भगवान को दिया व्रत की शक्ति का वास्ता