Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी ने कर दिया ठाकुर का एनकाउंटर, ख़ुशी से झूम उठे अखिलेश यादव!

योगी ने कर दिया ठाकुर का एनकाउंटर, ख़ुशी से झूम उठे अखिलेश यादव!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया है। लखनऊ एसटीएफ की टीम की आरोपी अनुज और उसके एक साथी के साथ उन्नाव में मुठभेड़ हुई। इसमें अनुज मारा गया। अनुज के मरने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वर्ग भड़का हुआ है […]

अखिलेश-योगी
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2024 13:28:11 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया है। लखनऊ एसटीएफ की टीम की आरोपी अनुज और उसके एक साथी के साथ उन्नाव में मुठभेड़ हुई। इसमें अनुज मारा गया। अनुज के मरने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वर्ग भड़का हुआ है और इसके लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

अखिलेश राजपूत विरोधी

अखिलेश यादव को राजपूत विरोधी बता रहे। वहीं सपा के नेताओं का कहना है कि योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार ठाकुर वाद के आरोप लग रहे थे, इससे बचने के लिए STF ने अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया। साथ ही यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि STF जातिवाद और खून के दाग को खून से धुलने की कोशिश कर रही है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि अखिलेश यादव अब चुप रहेंगे क्योंकि अनुज यादव नहीं था। साथ ही उन्होंने ही मनोरम कहानियां बनाकर जातिवाद फैलाई।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ उन्नाव के अचलगंज थाना इलाके में मुठभेड़ हुई। अनुज घायल हो गया तो उसका साथ मौके का फायदा उठाकर भाग गया। अनुज को पुलिस जिला अस्पताल ले गई लेकिन तब तक वह मर चुका था। अचलगंज थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इससे पहले पुलिस की मुठभेड़ मंगेश यादव और उसके साथी अजय यादव के साथ हुई थी। मंगेश तो मारा गया लेकिन उसका साथी अजय यादव का अभी इलाज चल रहा है।

 

 

मंदिर बनाओगे तो जला देंगे, हम मुसलमान हैं! कश्मीरी मुस्लिम ने हिन्दुओं को लेकर उगला जहर तो मचा बवाल