लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार को 3 खालिस्तानी आतंकी का एनकाउंटर किया गया, जिसे लेकर आतंकी पन्नू ने सीएम योगी को धमकी दी है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में इसका बदला लिया जाएगा।
अमेरिका में बैठा हुआ खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा कि महाकुंभ हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ होगा। पीलीभीत में मारे गए तीनों निर्दोष थे। उसने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद के अलावा अलग खालिस्तान बनाने की बात कही।
आतंकी पन्नू ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। पीलीभीत पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और उसके खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पन्नू ने कहा कि 1991 में पीलीभीत में ही 11 निर्दोष सिखों की हत्या की गई थी। एक बार फिर से हिंदू आतंकवाद ने फर्जी एनकाउंटर में निर्दोष सिखों की हत्या कर दी है।
पन्नू ने तीन तारीखें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ में हम इसका बदला लेंगे। 2025 के महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। सिखों के साथ हो रहे अन्याय का एक ही हल है कि अलग खालिस्तान बने। उसने पीएम मोदी, योगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी अपशब्द कहा।
‘सबको देख लेंगे’, खालिस्तानी आतंकी नीटा ने योगी को ललकारा, कहा – UP के गुंडे नहीं जो…अब AK 47 चलेंगी