Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ अग्निकांड पर एक्शन में योगी सरकार, होटल लेवाना पर होगी बुल्डोजर कार्रवाई

लखनऊ अग्निकांड पर एक्शन में योगी सरकार, होटल लेवाना पर होगी बुल्डोजर कार्रवाई

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में होटल में लगी आग से 4 की जान जाने के बाद योगी सरकार अब एक्शन के मोड में आ गई है, इसी कड़ी में कमिश्नर ने मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित होटल लेवाना को सील करने और विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए होटल को ध्वस्त करने के निर्देश दे दिए हैं. […]

Lucknow Fire
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2022 19:06:13 IST

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में होटल में लगी आग से 4 की जान जाने के बाद योगी सरकार अब एक्शन के मोड में आ गई है, इसी कड़ी में कमिश्नर ने मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित होटल लेवाना को सील करने और विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए होटल को ध्वस्त करने के निर्देश दे दिए हैं. शासन ने इस अग्निकांड में मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त को जांच सौंप दी है. डॉ. रोशन जैकब ने निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके साथ ही जिन होटलों ने एलडीए को नोटिस मिलने के बाद कोई दस्तावेज नहीं दिए हैं, उन्हें भी सील करने के निर्देश दिए गए हैं.

मंडलायुक्त और एलडीए अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब ने चिट्ठी में लिखा है कि होटल लेवाना के बारे में उपाध्यक्ष ने जानकारी दी है और उनके मुताबिक 12 मई को नोटिस के जवाब में लेवाना सूईट्स होटल ने 2021 से 2024 तक की अग्निशमन विभाग की फायर एनओसी प्रस्तुत की है, मंडलायुक्त के अनुसार होटल में फायर एस्केप प्रणाली का अभाव है और फसाड पर लोहे की ग्रिल हैं फिर भी होटल को एनओसी कैसे दी गई ये जांच का विषय है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे हजरतगंज के सुल्तानगंज इलाके में स्थित लिवाना होटल में भीषण आग लग गई, इस आग में झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक होटल के अंदर से 20 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है, वहीं कुछ लोगों को बचाने की भी कोशिश की गई है.

हादसे के मृतक

इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, मृतकों की पहचान की जा चुकी है. मृतकों में लखनऊ के गुरनूर आनंद, साहिबा कौर, मोहम्मद अमान गाजी और चिया शामिल हैं.

हादसे में हुए घायल

हादसे में होटल में रुके अंश कौशिक, कामिनी, मोना चौधरी बुरी तरह झुलस गए. वहीं होटल के कर्मचारी श्रवण और राजकुमार भी इस हादसे का शिकार हो गए जबकि राहत व बचाव कार्य के दौरान चंद्रेश यादव व प्रदीप मौर्या की हालत बिगड़ गई. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है.

 

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें