Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी ने जीत ली प्रतिष्ठा की लड़ाई! अयोध्यावासियों ने 60 हजार वोटों से जीताकर भेजा, बूथ तक नहीं बचा पाए सपा के अवधेश

योगी ने जीत ली प्रतिष्ठा की लड़ाई! अयोध्यावासियों ने 60 हजार वोटों से जीताकर भेजा, बूथ तक नहीं बचा पाए सपा के अवधेश

मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। भाजपा ने इस सीट पर 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। ये बड़ी जीत अयोध्यवासियों की तरह से सीएम योगी को तोहफा माना जा रहा है, जो कसर लोकसभा चुनाव में रह गया था।

Milkipur
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2025 13:59:16 IST

लखनऊ/मिल्कीपुर: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। भाजपा ने इस सीट पर 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। ये बड़ी जीत अयोध्यवासियों की तरह से सीएम योगी को तोहफा माना जा रहा है, जो कसर लोकसभा चुनाव में रह गया था। भाजपा कार्यालय में जबरदस्त जश्न मनाया जा रहा है। हलवाई लड्डू बनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने राम का अपमान किया तो जनता ने उसका बदला ले लिया है। वहीं सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके सांसद पिता अवधेश प्रसाद सुबह से अपने घर बाहर नहीं निकल रहे हैं।

नहीं बचा पाए अपना बूथ

2024 लोकसभा चुनाव में इसी विधानसभा सीट पर भाजपा सपा से 7 हजार वोटों से हार गई थी। मिल्कीपुर से सपा नेता अजीत प्रसाद इनायत नगर स्थित अपना ही बूथ हार चुके हैं। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के प्रचंड बढ़त को सरकारी जीत बताया है। चुनावी रुझानों पर मिल्कीपुर के लोगों का कहना है कि हमने विकास के मुद्दों पर वोट डाला था। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार पर हम सबकी बदनामी हुई थी। हमने इसी का बदला इस चुनाव में लिया है।

मिल्कीपुर में क्यों हुआ उपचुनाव

मालूम हो कि मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के विधायक थे। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाया था। अवधेश ने यहां से जीत हासिल की और वो सांसद बन गए। तबसे यह सीट खाली थी। मिल्कीपुर में दिसंबर में उपचुनाव होना था लेकिन बीजेपी नेता गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी थी, इस वजह से नहीं हुआ।

 

प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी, बांसुरी और सचदेवा नहीं, इस नेता की रणनीति से दिल्ली जीती बीजेपी!

 

ये क्या हो गया! प्रवेश वर्मा से हारते ही सदमे में गए केजरीवाल, पत्नी सुनीता परेशान

 

AAP को ले डूबी एक स्त्री! सीएम आवास बुलाकर थप्पड़ मारना केजरीवाल पर पड़ा भारी, हो गया विनाश