Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा नतीजों के बाद मंत्रियों के साथ योगी की पहली बैठक, दिए ये निर्देश

लोकसभा नतीजों के बाद मंत्रियों के साथ योगी की पहली बैठक, दिए ये निर्देश

लखनऊ: लोकसभा नतीजों के बाद सीएम योगी ने शनिवार को पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री के साथ बैठक की. इसमें सभी मंत्री शामिल हुए, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम ने मंत्रियों के साथ उम्मीद के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने की समीक्षा […]

Yogi government
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2024 15:43:59 IST

लखनऊ: लोकसभा नतीजों के बाद सीएम योगी ने शनिवार को पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री के साथ बैठक की. इसमें सभी मंत्री शामिल हुए, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम ने मंत्रियों के साथ उम्मीद के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने की समीक्षा की. उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि सभी जनता के बीच जाएं, साथ ही हर मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर दे. सीएम योगी ने ये भी कहा कि प्रभार वाले मंत्रियों को जिलों मे जाकर समीक्षा करें. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने सांसद बने मंत्रियों और विधायकों को बधाई दी.

लोकभवन में शनिवार सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक में सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल हुए. इस बैठक में प्रदेश के कामकाज को लेकर मंथन किया. इसमें तेजी लाने और चुनाव के दौरान जनता से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा की. इस दौरान सीएम योगी ने मंत्रियों को जनता के बीच जाने को कहा. साथ कई और निर्देश भी दिए.

इससे पहले सीएम योगी ने शनिवार सुबह ही अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में पहुंचे प्रत्येक पीड़ितों से मुलाकात की. जनता दर्शन में पहुंचे आमजनों से मिलकर सीएम योगी ने उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिले.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया