Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘तुम पोर्न देखती हो न, अभी पापा को बताता हूं’, सुनते ही कांप गई 12वीं छात्रा, फिर जो हुआ…

‘तुम पोर्न देखती हो न, अभी पापा को बताता हूं’, सुनते ही कांप गई 12वीं छात्रा, फिर जो हुआ…

गोमती नगर के विशाल खंड में रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा को रात में अचानक एक लड़की के व्हाट्सएप प्रोफाइल से वीडियो कॉल आई। छात्रा को लगा कि उसकी सहेली उसे कॉल कर रही है। छात्रा ने कॉल रिसीव की और उसके सामने पोर्न वीडियो चलने लगा। पूरी मामला नीचे पढ़ें

cyber fraud with girls
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2024 10:34:35 IST

लखनऊ: ‘तुम पोर्न वीडियो देखती हो, मैं अभी तुम्हारे पापा को कॉल कर रहा हूं।’ साइबर ठग यूपी की कई लड़कियों को कॉल कर ऐसा कह रहे हैं। कुछ लड़कियों ने डर के मारे कॉल करने वालों को पैसे भी दे दिए, लेकिन कुछ ने पैसे की डिमांड बढ़ने पर पुलिस से शिकायत की।

गोमती नगर के विशाल खंड में रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा को रात में अचानक एक लड़की के व्हाट्सएप प्रोफाइल से वीडियो कॉल आई। छात्रा को लगा कि उसकी सहेली उसे कॉल कर रही है। छात्रा ने कॉल रिसीव की और उसके सामने पोर्न वीडियो चलने लगा। छात्रा ने तुरंत कॉल कट कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया। सुबह छात्रा की नींद खुली तो उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया और कहा कि तुम रात में पोर्न वीडियो देख रही थी, अब यह जानकारी तुम्हारे माता-पिता को दी जाएगी।

12वीं की छात्रा को आया कॉल

आवाज सुनते ही छात्रा डर गई और कॉल करने वाले से ऐसा न करने की गुहार लगाने लगी। हालांकि, कॉल करने वाले ने हामी भरते हुए कहा कि अगर वह उसे 15 हजार रुपये दे देगी तो वह किसी को नहीं बताएगा। छात्रा ने पैसे दे दिए, इसके बावजूद कॉल करने वाले ने अपनी डिमांड बढ़ानी शुरू कर दी। जिसके बाद छात्रा ने पूरी बात अपने भाई को बताई और फिर लखनऊ की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

हर दिन सामने आ रहे ठगी के मामले

साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि गोमती नगर की यह छात्रा अकेली पीड़ित नहीं है। पिछले कुछ महीनों में साइबर सेल में ऐसी कई छात्राएं आ चुकी हैं, जिनके साथ इस तरह ठगी हो रही है। डर के कारण छात्राएं शिकायत दर्ज नहीं करा रही हैं। साइबर अपराधियों के लिए छात्राओं को डराकर अपने जाल में फंसाना बहुत आसान है। हालांकि, हमने कई ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते हैं। इन शिकायतों के मिलने के बाद हम न सिर्फ उन अपराधियों से पूछताछ करेंगे, बल्कि आसपास के जिलों में सक्रिय साइबर अपराधियों की भी जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- भारत ने अंतरिक्ष में रचा एक और इतिहास, बांग्लादेश में संविधान खत्म करने का ऐलान

49 की उम्र में दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगी Karisma Kapoor, इस बिजनेसमैन के…