Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मेरठ में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगों ने ऐंठे हजारों रुपये

मेरठ में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगों ने ऐंठे हजारों रुपये

लखनऊ: मेरठ में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हुआ, जहां ठगों ने एक वीडियो कॉल के जरिए उसे ब्लैकमेल किया। यह घटना 9 अक्टूबर की रात की है, जब सदर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक को अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर एक […]

Meerut Cyber Crime
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2024 23:01:36 IST

लखनऊ: मेरठ में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हुआ, जहां ठगों ने एक वीडियो कॉल के जरिए उसे ब्लैकमेल किया। यह घटना 9 अक्टूबर की रात की है, जब सदर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक को अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर एक युवती कपड़े उतारती हुई दिखाई दी, जिससे युवक हैरान रह गया। कुछ ही मिनटों में उसे समझ आ गया कि यह ठगी का नया तरीका है, जिसमें उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया था।

धमकी देते हुए पैसों की मांग

साइबर अपराधियों ने युवक से वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देते हुए 21,500 रुपये की मांग की। मजबूरन युवक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन ठगों ने फिर से कॉल करके 41,500 रुपये की और मांग की। परेशान युवक ने आखिर में मेरठ के एसएसपी विपिन ताड़ा से संपर्क कर घटना की शिकायत दर्ज कराई। अपराधियों ने लगातार दबाव बनाते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वीडियो को यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया जाएगा। अपनी प्रतिष्ठा और सुरक्षा की चिंता करते हुए पीड़ित ने पैसे दिए, लेकिन बाद में पुलिस की मदद ली।

Meerut Cyber Crime

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मेरठ पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अज्ञात नंबर से आई किसी भी वीडियो कॉल को रिसीव करने से बचें और अगर ऐसी कोई घटना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही, पुलिस ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी है ताकि इस तरह की ब्लैकमेलिंग से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: बहराइच के बाद अब अमेठी में बवाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की हत्या