Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • युवक ने झरने में लगाई छलांग…. पलक झपकते ही हो गया गायब, पुणे से सामने आया डराने वाला वीडियो

युवक ने झरने में लगाई छलांग…. पलक झपकते ही हो गया गायब, पुणे से सामने आया डराने वाला वीडियो

Pune Viral Video: लोनावाला के भुशी डैम में पूरे परिवार के बहने की घटना के बाद महाराष्ट्र में एक और डरा देने वाला मामला सामने आया है। पुणे के पिंपरी चिंचवड़ से 35 दोस्तों के साथ तम्हिनी घाट घूमने गए स्वप्निल धावड़े नामक युवक की झरने में छलांग लगाने के बाद तेज धारा में बहने […]

Young man jumped into waterfall and disappeared scary video
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2024 17:24:39 IST

Pune Viral Video: लोनावाला के भुशी डैम में पूरे परिवार के बहने की घटना के बाद महाराष्ट्र में एक और डरा देने वाला मामला सामने आया है। पुणे के पिंपरी चिंचवड़ से 35 दोस्तों के साथ तम्हिनी घाट घूमने गए स्वप्निल धावड़े नामक युवक की झरने में छलांग लगाने के बाद तेज धारा में बहने से मौत हो गई। यह हादसा दोस्तों द्वारा बनाए गए वीडियो में कैद हो गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

घटना का पूरा विवरण

स्वप्निल धावड़े अपने जिम के 35 लोगों के ग्रुप के साथ शनिवार को तम्हिनी घाट स्थित प्लस वैली घूमने गया था। स्वप्निल पिंपरी-चिंचवड़ के भोसरी का रहने वाला था। मस्ती के दौरान स्वप्निल ने झरने से छलांग लगाई और बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने तुरंत पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।

देखे वीडियो

सर्च ऑपरेशन

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और फिर सोमवार सुबह से दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटे की खोजबीन के बाद, स्वप्निल का शव रायगढ़ जिले के मानगांव में बरामद हुआ।

स्वप्निल के दोस्तों का बयान

स्वप्निल के दोस्तों ने बताया कि वे सभी मस्ती के लिए झरने के पास गए थे। स्वप्निल ने ऊंचाई से छलांग लगाई और बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धारा उसे बहा ले गई। दोस्तों के अनुसार, उन्होंने स्वप्निल को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

प्रशासन की चेतावनी

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि मानसून के दौरान झरनों और तेज धारा वाले इलाकों में जाने से बचें। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर ही पिकनिक मनाने की सलाह दी है।

 

ये भी पढ़ें: PoK जेल से 20 आतंकी फरार, फायरिंग में 1 की मौत, CCTV आई सामने