Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • युवक ने शादी से पहले किया लड़की का रेप, फिर कर दिया अश्लील वीडियो वायरल

युवक ने शादी से पहले किया लड़की का रेप, फिर कर दिया अश्लील वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र मेंं एक युवक ने गांव की युवती का अपहरण कर उसे मुंबई ले जाकर डेढ़ महीने तक दुष्कर्म किया। लेकिन जेल से जमानत पर छूटने के बाद युवक युवती की शादी तुड़वाने उसने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Gorakhpur News, Viral News, UP News
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2024 16:02:48 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गांव की युवती का अपहरण कर उसे मुंबई ले जाकर डेढ़ महीने तक दुष्कर्म किया। वहीं किसी तरह बचकर अपने घर लौटी युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लेकिन जेल से जमानत पर छूटने के बाद युवक युवती की शादी तुड़वाने उसने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

डेढ़ महीने तक किया दुष्कर्म

गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अप्रैल 2024 में गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था। आरोपी युवती को मुंबई ले गया, जहां उसने डेढ़ महीने तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए। युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर अपने गांव लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

युवक ने दी परिवार को धमकी

सितंबर में आरोपी जेल से रिहा हुआ। जानकारी मिलने पर कि युवती की शादी किसी और से तय हो गई है, उसने युवती पर खुद से शादी करने का दबाव बनाया। इसके बाद युवती और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक उन्हें धमकी दे रहा था कि अगर युवती ने उससे शादी नहीं की तो वह परिवार को नुकसान पहुंचाएगा और वीडियो वायरल कर उसकी शादी तुड़वा देगा। वहीं आरोपी ने केवल धमकी ही नहीं दी बल्कि उसके युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे युवती की शादी टूट गई। इस घटना के बाद युवती मानसिक रूप से बेहद परेशान है।

पुलिस ने की कार्रवाई

गोरखपुर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज था और उसे जेल भेजा गया था। अब आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और धमकी देने का नया मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है, लेकिन उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था युवक, अचानक आ गए शैतान, फिर जो हुआ उसे देखकर खड़े हो गए रोंगटे