Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Indore News: पुलिस-आदिवासी संघर्ष में युवक की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Indore News: पुलिस-आदिवासी संघर्ष में युवक की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इंदौर। जिले के महू में मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है। यहां पर पुलिस और आदिवासी संघर्ष में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। खदड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग दरअसल प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस ऑफिसर पर आदिवासी लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया, ऐसे में पुलिस […]

पुलिस-आदिवासी संघर्ष में युवक की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2023 10:55:05 IST

इंदौर। जिले के महू में मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है। यहां पर पुलिस और आदिवासी संघर्ष में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है।

खदड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

दरअसल प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस ऑफिसर पर आदिवासी लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया, ऐसे में पुलिस को अपने बचाव में और भीड़ को खदेड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। इसमें आदिवासी लोगों पर फायरिंग के साथ आंसू गैस के गौले छोड़े गए, इसी घटनाक्रम मे एक आदिवासी युवक की मौत हो गई।

आदिवासी लोगों ने किया पथराव

जिसके बाद मामला बिगड़ गया। ऐसे में समझाइश देने पहुंचे पुलिस टीम पर आदिवासी लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया। इस पथराव में थाना प्रभारी समेत कई पुलिस वाले घायल हो गए थे। इसके बाद पथराव कर लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। वहीं अब खबर आई है कि पुलिस और आदिवासी संघर्ष में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है।

सीएम शिवराज बनाए हुए हैं नजर

इस पूरे घटनाक्रम पर सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान नजर बनाए हुए हैं। इंदौर के महू के इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सीएम ने एक्शन लेना शुरु कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर सीएम शिवराज ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिया है। ऐसे में जल्द ही जांच की प्रकिया शुरु की जाएगी।

ये है पूरा मामला

बता दें कि इससे पहले यहां पर संदिग्ध अवस्था में आदिवासी युवती की मौत हुई थी। इसके बाद परिजनों ने लाश के साथ चक्का जाम कर दिया था। परिजनों का बोलना है कि युवती की हत्या हुई है। इस हत्या को दंबगों ने अजांम दिया है और मृतिका को काफी प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग होने की वजह से पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, जबकि मृतिका के बुआ का कहना है कि भतीजी के साथ गैंगरेप हुआ है। वहीं इस घटना को पाटीदार समाज के युवकों ने अजांम दिया है।