Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 42 साल के zomato बॉय ने 19 साल की लड़की को जबरदस्ती किया Kiss, कहा- अंकल जैसा हूँ, मदद करूंगा

42 साल के zomato बॉय ने 19 साल की लड़की को जबरदस्ती किया Kiss, कहा- अंकल जैसा हूँ, मदद करूंगा

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, दरअसल, 42 साल के इस डिलीवरी बॉय ने एक 19 साल की लड़की को जबरन किस किया. लड़की ने इस बात की पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद जोमश डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. […]

Zomato Food
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 14:31:01 IST

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, दरअसल, 42 साल के इस डिलीवरी बॉय ने एक 19 साल की लड़की को जबरन किस किया. लड़की ने इस बात की पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद जोमश डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. ये मामला महाराष्ट्र के पुणे के येवलेवाड़ी इलाके की नामित सोसायटी का बताया जा रहा है.

जिस 19 वर्षीय लड़की के साथ जोमैटो डिलीवरी बॉय ने ये हरकत की है, वो इंजीनियरिंग की छात्रा है और कोंढवा के कॉलेज में पढ़ाई करती है. ये घटना 17 सितंबर की रात की बताई जा रही है.

पानी मांगकर दिया झांसा

लड़की ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि 17 सितंबर की रात तकरीबन 9:30 बजे उसने जोमैटो से खाना आर्डर किया था इसके बाद जब डिलीवरी बॉय खाना देने आया तो वो गेट पर खड़े रहने की बजाय उसके कमरे तक पहुँच गया और उससे पानी माँगा. उसने लड़की से कहा कि उसे प्यास लगी है और पीने के लिए पानी चाहिए, लड़की पानी लेने गई और जब वह पानी लेकर वापस आई तो डिलीवरी बॉय उससे उसके घरवालों के बारे में सवाल-जवाब पूछने लगा. इसपर लड़की ने बताया कि वो अपने घरवालों से दूर यहाँ अपनी दो दोस्तों के साथ रहती हैं लेकिन वो दोनों अभी अपने घर गई हैं. बस इतना सुनकर डिलीवरी बॉय के दिमाग में खिचड़ी पकी और उसने दोबारा पानी माँगा, जब उसने दो ही मिनट में दूसरी बार पानी माँगा तो लड़की को शक हो गया.

जोमैटो बॉय ने की बदतमीज़ी

इसके बाद लड़की जब पानी लाने के लिए मुड़ी तो जोमैटो बॉय ने उसे पीछे पकड़ लिया और गाल पर जबरदस्ती किस करने लगा. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो वहां से उठकर चला गया लेकिन जाते-जाते उसने कहा कि मैं तुम्हारे अंकल जैसा हूँ, किसी भी तरह की मदद चाहिए हो तो बताना.’

 

Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली

राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी