Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Asaduddin Owaisi Advices Nitish Kumar: असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दी सलाह, कहा- देश की खातिर बीजेपी छोड़ें

Asaduddin Owaisi Advices Nitish Kumar: असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दी सलाह, कहा- देश की खातिर बीजेपी छोड़ें

Asaduddin Owaisi Advices Nitish Kumar: असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि- देश की खातिर बीजेपी को छोड़ दें. एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने जोर देकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह सामान्य लोग नहीं हैं और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से देश की खातिर उन्हें छोड़ने का आग्रह किया. असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आश्वासन दिया कि सभी विपक्षी दल उनका समर्थन करेंगे.

Asaduddin Owaisi Advices Nitish Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2019 11:43:17 IST

पटना. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कारणों का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन तोड़ने का आग्रह किया. हैदराबाद के सांसद ने बिहार के सीएम को आश्वासन दिया कि एनडीए सरकार छोड़ने के बाद सभी विपक्षी दल उनके समर्थन में आएंगे. बिहार के किशनगंज में ‘समझौता बचाओ’ (संविधान बचाओ) रैली में बोलते हुए, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह सामान्य राजनीतिज्ञ नहीं हैं, नीतीश कुमार साहब इन लोगों को छोड़ दें, खुद को भाजपा से अलग कर दें, हम सब आपका समर्थन करेंगे. आपने बिहार में अपने लिए एक नाम बनाया है, देश की खातिर भाजपा छोड़ दें.

बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) (जेडी-यू) राज्य और केंद्र दोनों में भाजपा की सहयोगी है, हालांकि, गठबंधन सहयोगी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री ने नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) पर अपना रुख बदल दिया है. नीतीश कुमार, जिनकी पार्टी ने संसद में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के पक्ष में मतदान किया, ने जोर देकर कहा कि वह केंद्र सरकार को बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने देंगे.

किशनगंज में अपने संबोधन के दौरान, असदुद्दीन ओवैसी ने एनआरसी, सीएए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के माध्यम से देश को गुमराह करने और विभाजित करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान मंत्री संविधान को नष्ट करने पर तुले हैं. ‘संविधान बचाओ’ रैली में बोलते हुए, एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मोदी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के उपायों को लाकर एक बार फिर देश को विभाजित करना चाहते हैं. औवेसी ने ये भी पूछा, आपको मुसलमानों, नरेंद्र मोदी जी से इतनी नफरत क्यों है? आपको हमारी देशभक्ति पर संदेह क्यों है?

Also read, ये भी पढ़ें: Javed Jaffrey On CAA and NRC: जावेद जाफरी ने CAA का विरोध करते हुए कहा- किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है, देखें वीडियो

Ashok Gehlot CAA Protest: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- किसी भी हालत में सीएए और एनआरसी राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे

PM Narendra Modi Rally In Delhi On CAA Highlights: दिल्ली के रामलीला मैदान से देश को किया प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित- नागरिकता कानून और NRC पर कांग्रेस और अर्बन नक्सल अफवाह फैला रहे हैं, पढ़ें अहम बातें

What Is NPR: सीएए और एनआरसी विरोध के बीच नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर की तैयारी में जुटी नरेंद्र मोदी सरकार, जानें क्या है NPR और कैसे होगी नागरिकों की गिनती

Tags