Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘Sex पर बनी फिल्म को बिना सेक्स के दिखाओ’ इस शर्त पर साजिद को मिली Dr. Arora

‘Sex पर बनी फिल्म को बिना सेक्स के दिखाओ’ इस शर्त पर साजिद को मिली Dr. Arora

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर पिछले दिनों रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘डॉ. अरोरा गुप्त रोग विशेषज्ञ’ काफी चर्चा में हैं. चर्चा होनी भी चाहिए जब बात सेक्स जैसी चीज़ों पर हो तो भारत जैसे देश में हर कोई इसपर जानना चाहता है लेकिन कोई इसके बारे में खुलकर बात नहीं करना चाहता है. इसी […]

Dr. arora series
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 18:22:34 IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर पिछले दिनों रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘डॉ. अरोरा गुप्त रोग विशेषज्ञ’ काफी चर्चा में हैं. चर्चा होनी भी चाहिए जब बात सेक्स जैसी चीज़ों पर हो तो भारत जैसे देश में हर कोई इसपर जानना चाहता है लेकिन कोई इसके बारे में खुलकर बात नहीं करना चाहता है. इसी जागरूकता को लाने के लिए क्रिटिक्स समेत दर्शक सभी इस सीरीज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. डायरेक्टर साजिद अली ने अब इस फिल्म को लेकर कुछ खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया है कि इम्तियाज ने अपनी इस फिल्म को कुछ शर्तों पर फिल्म का भार सौंपा था. क्या थी ये शर्त आइये आपको बताते हैं.

मेकिंग को लेकर की बात

डॉक्टर अरोड़ा के डायरेक्टर साजिद अली ने अपनी सीरीज को लेकर हो रही चर्चा के बीच एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने सीरीज के रिप्रेजेंटेश को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि सीरीज को बनाते समय केवल एक ही बात उनके जेहन में थी कि कुछ ऐसा करते हैं, जिसका सब्जेक्ट ही सेक्स हो. उन्होंने बताया कि सेक्स का एक पहलू रोमांस की बात करता है, वहीं दूसरा पहलू प्रॉब्लम की. हमारी सीरीज सेक्स से जुड़े प्रॉब्लम के बारे में बात करती है. देश की पॉप्युलैशन तेजी से बढ़ रही है. जिस वॉल्यूम में जनसंख्या बढ़ रही है, उसी तेजी से इसकी समस्या भी. वह आगे कहते हैं, ‘विडंबना यह है कि हम इन प्रॉब्लम के बारे में बात करने से हिचकते हैं.’

सेक्स नहीं दिखाना है

सीरीज की मेकिंग को लेकर साजिद ने खुलासा किया, ‘मेरे भाई इम्तियाज को इस विषय का आइडिया आज से 30 साल पहले आया था. वो जब भी जमशेदपुर से दिल्ली या मुंबई का सफर किया करते तो उस दौरान ट्रेन में लगे पोस्टर या खिड़की किनारे दूर दिवारों पर छपे ऐड देखा करते थे. उस समय वह इस दुनिया के बारे में देखा करते थे और सोचा करते थे. वो साधारण शब्दों में दुनिया को जानना चाहते थे. साजिद आगे बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान इस सोच ने स्क्रिप्ट का रूप लिया था. इस कहानी के लिए साजिद को डायरेक्टर चुने जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि उन्होंने साजिद को चुनते वक्त ही कई शर्ते भी दे दी थीं. सबसे पहली शर्त ये थी कि सीरीज सेक्स के बारे में बात करेगी लेकिन इसमें सेक्स नहीं दिखाना है. आपको अपनी बातें सटल तरीके से रखनी है, किसी को उत्तेजित नहीं करना है

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन