Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Virat Kohli Anushka Wedding Anniversary: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एनिवर्सरी के पहले दूल्हा-दुल्हन से बोले- शादी मत करो

Virat Kohli Anushka Wedding Anniversary: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एनिवर्सरी के पहले दूल्हा-दुल्हन से बोले- शादी मत करो

Virat Kohli Anushka Wedding Anniversary: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  की शादी को एक साल पूरे होने जा रहा है. 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने इटली के टसकनी में शादी की थी. दोनों की शादी के एक साल पूरे होने से पहले आया वीडियो, खूब हो रहा वायरल.

Virat Kohli, Anushka Sharma, Virat Kohli Anushka Sharma, Virat Kohli Anushka Sharma manyavar ad, Virat Kohli Anushka Sharma ad, Virat Kohli Anushka Sharma videos, Virat Kohli Anushka Sharma photos, Virat Kohli Anushka Sharma wedding, Virat Kohli Anushka Sharma wedding anniversary, Virushka, Manyavar Mohey अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली सालगिरह, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के एक साल हुए पूरे, मान्यवर, मान्यवर एड
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2018 13:44:38 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंमई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के एक साल पूरा होने के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दोनों एक-दूसरे की बुराई करते हुए देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने किसी दोस्त की शादी के मौके पर पहुंचे है. जहाँ पहुंचते ही इन दोनों ने एक-दूसरे की बुराई की शुरु कर दी. मगर वीडियो के अंत में शादी धूमधाम से की जाती है.

दरअसल ये वीडियो मान्यवर का एड है. जिसमें विराट और अनुष्का को मुख्य भूमिका दिखाया गया है. पिछले साल मान्यवर का एड करते हुए इनदोनों की एक वीडियो आयी थी जिसमें विराट और अनुष्का एक-दूसरे का साथ कभी न छोड़ने का वादा करते है. मगर इस नई वीडियो में कुछ नया करते हुए इन दोनों को एक-दूसरे की बुराई करते हुए दिखाया गया. इस वीडियो में अनुष्का और विराट अपने-अपने दोस्तों से कहते है कि मत कर शादी, शादी करके फस जाओगे. लेकिन वीडियो के आखिरी में दोनों के प्यार को भी दिखाया गया है जिसमें दोनों की शिकायतों को खत्म होते दिखाया गया.

https://www.instagram.com/p/BqY4YOVn9_C/?utm_source=ig_embed

यहाँ आपको बताते चले कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी समय रिलेशनशिप रहने के बाद पिछले साल यानि 11 दिसंबर 2017 को इटली के टसकनी में शादी की थी. जिसके बाद मुंबई एवं दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी गई. जहां बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया. विराट कोहली इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे. वो इस समय टीम इंडिया के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन  टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी.

Virat Kohli Wife Anushka Sharma Pregnant: …तो जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा !

Anushka Sharma Wax Statue: मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैचू के साथ सेल्फी लेती नजर आई अनुष्का शर्मा

Tags