Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सेक्स में मदहोश हुई पत्नी ने काट डाला पति का वीर्यकोष

सेक्स में मदहोश हुई पत्नी ने काट डाला पति का वीर्यकोष

ताइवान में एक शख्स की पत्नी सेक्स करते हुए इतनी मदहोश हो गई कि उसने अपने पति के टेस्टिकल (वीर्यकोष) को ऐसा काटा की उसे अलग ही कर दिया. इस घटना के बाद जब एंबुलेंस उस शख्स को लेने घर पहुंची तो उस समय वे अपने अलग हुए वीर्यकोष को एक कटोरी में लेकर खड़े थे.

sex
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2017 16:07:11 IST

नई दिल्ली: ताइवान में एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ सेक्स करना ज्यादा ही मंहगा साबित हो गया. दरअसल, 51 वर्षीय वांग की पत्नी सेक्स करते हुए इतनी मदहोश हो गई कि उसने अपने पति के टेस्टिकल (वीर्यकोष) को ऐसा काटा की उसे अलग ही कर दिया. जिसके बाद दर्द से करहाते वांग को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. भर्ती होने से पहले जब एंबुलेंस वांग को लेने उनके घर पहुंची तो उस समय वांग अपने अलग हुए वीर्यकोष को एक कटोरी में लेकर खड़े थे.

ताइवान की एक न्यूज वेबसाइट ‘ऐपल डेली’ के मुताबिक, वांग एक कार रिपेयर शॉप चलाते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. इस घटना के समय वांग की 49 वर्षीय पत्नी शाय ने हड़बड़ी में रात के 2 बजे के करीब एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस के इंतजार में वांग और उनकी पत्नी वीर्यकोष को एक कटोरी में लिए घर के गेट पर ही खड़े थे. जिसके बाद तुरंत वांग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ऐसे केस को देखकर हैरान रह गए और वांग का इलाज शुरु किया.

वांग का इलाज करने वाले डॉक्टर लु ली-हुआ ने बताया कि वांग का जख्म तो सूख गया है लेकिन उनके दांए वीर्यकोष को जोड़ नहीं गया है. उन्हें डर है कि वीर्यकोष के जुड़ने के बाद इन्फेक्शन फैल सकता है. आगे उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को सिर्फ यह चिंता है कि वांग का वीर्यकोष पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर पाएगा या नहीं. अभी वांग अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स को उम्मीद है कि वांग जल्द ही ठीक होकर अपने घर चले जाएंगे.

कंडोम से बेहतर होगा गर्भनिरोधक जेल! 4 अप्रैल 2018 से होगा ट्रायल

सुहागरात के बाद बेडशीट देखकर बताते हैं दुल्हन वर्जिन है या नहीं, पंचायत की इस प्रथा के खिलाफ चल रहा Stop the V-Ritual’ कैंपेन

Tags