Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इस दिवाली घर आएंगी लक्ष्मी अगर दरवाजे पर रखेंगे यह चीजें

इस दिवाली घर आएंगी लक्ष्मी अगर दरवाजे पर रखेंगे यह चीजें

इस दिवाली अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर लक्ष्मी आये तो वास्तु के हिसाब से आपको कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरुरत होगी. हम बता रहे हैं कि दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर क्या कुछ रखने से घर में लक्ष्मी आती हैं.

vastu, vastu tips, diwali, attract laxmi, front doar, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2016 14:16:10 IST
नई दिल्ली. इस दिवाली अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर लक्ष्मी आये तो वास्तु के हिसाब से आपको कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरुरत होगी. हम बता रहे हैं कि दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर क्या कुछ रखने से घर में लक्ष्मी आती हैं. 
 
दिवाली वाले दिन अपने घर के दरवाजे पर लक्ष्मी के पैरों का चिन्ह जरूर लगाएं और उनकी दिशा घर के अंदर की तरफ जाती हुई होनी चाहिए. इसके अलावा घर के दरवाजे पर चांदी का स्वास्तिक लगाने से भी घर में लक्ष्मी आती हैं. वास्तु में ऐसा भी माना जाता है कि इससे घर बीमारियों से मुक्त रहता है.
 
इसके अलावा आप घर के दरवाजे पर तोरण भी बांध सकते है. ध्यान रहे कि तोरण रंग बिरंगा और सुन्दर हो. अगर तोरण आम, पीपल और अशोक के पेड़ के पत्तों की हो तो और भी बेहतर रहेगा. वास्तु में कहा जाता है कि इनके बने तोरण से घर में सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
 
तोरण के अलावा आप घर के दरवाजे पर अष्ठमंगला का चिन्ह भी लगाएं. रंगोली को घर के पूर्व और उत्तर में ही बनाएं. 

Tags