Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब गाड़ी में ब्लास्ट हुआ iPhone 7, बाल-बाल बचा यूजर

अब गाड़ी में ब्लास्ट हुआ iPhone 7, बाल-बाल बचा यूजर

अमेरिका से आईफोन 7 के ब्लास्ट होने की खबर आई है. इस से पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फटने की ख़बरें आने के बाद कम्पनी की ओर से फोन का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इतना ही नही फोन के ब्लास्ट होने की यह घटना एक गाड़ी में घटी.

:Phone catching fire , Samsung note 7 exploding, Phone exploding memes, Samsung note 7 memes, Iphone 7 memes, Iphone 7 jokes, Iphone 7 funny, tech news, hindi tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2016 11:50:53 IST
अमेरिका. अमेरिका  से आईफोन 7 के ब्लास्ट होने की खबर आई है. इस से पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फटने की ख़बरें आने के बाद कम्पनी की ओर से फोन का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इतना ही नही फोन के ब्लास्ट होने की यह घटना एक गाड़ी में घटी. 
 
Inkhabar
 
जिसके बाद गाड़ी भी जल कर ख़ाक हो गयी. यह हादसा मैट जोन्स के साथ हुआ.  जिन्होंने अपना फोन गाड़ी में कपड़ों के नीचे छोड़ दिया था. कुछ देर बाद मैट गाड़ी को धुएं से भरा देख हैरान थे. 7 न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार मैट ने यह फोन हफ्ते भर पहले ही खरीदा था.
 
Inkhabar
मैट ने बताया कि उनकी तरफ से इस फोन को एक बार भी गिराया नहीं गया था. एप्पल ने अभी इस केस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन मामले की जांच एप्पल कर रहा है. 

Tags