Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vodafone की सिम हो पास तो स्टोर से लेना ना भूलें अपना दिवाली गिफ्ट

Vodafone की सिम हो पास तो स्टोर से लेना ना भूलें अपना दिवाली गिफ्ट

वोडाफोन की ओर से अपने ग्राहकों के लिए दिवाली पर एक ख़ास पहल की गयी है. इस पहल के तहत आपको अपने वोडाफोन नम्बर के साथ वोडाफोन स्टोर जाना होगा और अपना दिवाली गिफ्ट लेना होगा.

Vodafone, Vodafone diwali, Vodafone gifts, Vodafone diwali offer, flipkart diwali sale, diwali, diwali images, vodafone bill pay, tech news, hindi tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2016 13:16:53 IST
नई दिल्ली. वोडाफोन की ओर से अपने ग्राहकों के लिए दिवाली पर एक ख़ास पहल की गयी है. इस पहल के तहत आपको अपने वोडाफोन नम्बर के साथ वोडाफोन स्टोर जाना होगा और अपना दिवाली गिफ्ट लेना होगा.
 
वोडाफोन अपने ग्राहकों को दिवाली की शुभकामनाएं इस अंदाज में देना चाहता है. इस ऑफर का लाभ दिल्ली-एनसीआर के अपने 52 स्टोर्स पर दे रही है. इस ऑफर के बारे में दिल्ली-एनसीआर के वोडाफोन के बिजनेस हेड अपूर्व मेहरोत्रा ने जानकारी दी है कि हम दिवाली की खुशियां अपने ग्राहकों संग बांटना चाहते हैं. 
 
बता दें कि यह ऑफर तमिलनाडु में भी कम्पनी दे रही है. बता दें दिवाली के गिफ्ट के तौर पर मिठाइयां और गुडीज ग्राहकों को दिए जाएंगे.
 

Tags