Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ध्यान दें! 31 दिसम्बर के बाद इन मोबाईल फोन्स पर बंद हो जाएगा Whatsapp

ध्यान दें! 31 दिसम्बर के बाद इन मोबाईल फोन्स पर बंद हो जाएगा Whatsapp

अगर व्हाट्सऐप आपकी पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर अब व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. ऐसे में अगर आपके पास भी सिम्बियन ओएस पर काम करने वाला स्मार्टफोन है तो आप ज्यादा समय तक व्हाट्सऐप नहीं चला सकेंगे.

whatsapp, symbian os, android os, ios, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2016 12:58:08 IST

नई दिल्ली. अगर व्हाट्सऐप आपकी पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर अब व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. ऐसे में अगर आपके पास भी सिम्बियन ओएस पर काम करने वाला स्मार्टफोन है तो आप ज्यादा समय तक व्हाट्सऐप नहीं चला सकेंगे.

इस बात की पुष्टि साल की शुरुआत में ही व्हाट्सऐप ने कर दी थी. इतना ही नहीं सिम्बियन स्मार्टफोन के अलावा कुछ विंडोज और ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स से भी व्हाट्सऐप अपना स्पोर्ट वापस ले रहा है.

इसके अलावा वह स्मार्टफोन्स जो एंड्राएड 2.1 और 2.2 पर काम करते हैं उन पर भी व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. 

इस तरह के अन्य फ़ोन्स में शामिल है.. 

ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10

नोकिया S40, S60

विंडोज 7.1

एप्पल आईफोन 3जीएस और आईओएस 6

Tags