Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • JIO के फ्री इंटरनेट और कॉल्स के अलावा इस कमाल की सर्विस का फायदा उठाया क्या?

JIO के फ्री इंटरनेट और कॉल्स के अलावा इस कमाल की सर्विस का फायदा उठाया क्या?

आप रिलायंस जिओ के फ्री इंटरनेट और कॉल्स की सर्विस का लाभ तो उठा ही रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिओ की एक और फ्री सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.

caller tune, reliance caller tune, free caller tune, Reliance, reliance jio, reliance jio preview plan, reliance jio offers, reliance jio data packs, jio data packs, jio preview plan, jio plan, jio calling plan, jio free internet, tech news, hindi tech news
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2016 16:56:07 IST

नई दिल्ली. आप रिलायंस जिओ के फ्री इंटरनेट और कॉल्स की सर्विस का लाभ तो उठा ही रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिओ की एक और फ्री सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. 

दरअसल जिस तरह अन्य टेलीकॉम कम्पनियां कॉलर ट्यून के लिए सर्विस और सॉन्ग दोनों का चार्ज लेती हैं उस से उलट जिओ पर आप फ्री में  कॉलर ट्यून लगवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ जिओ का सिम होना चाहिए और आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको जिओ की Jio4GVoice एप इनस्टॉल करनी होगी.  इस एप में आपको मैसेज के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद जेटी टाइप कर उसे  56789 पर भेज दें. इस मैसेज को जिओ सिम से भेजें. इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें बॉलीवुड, रीजनल और इंटरनेशनल कैटेगरी दी गई होंगी.

इसमें से अपना मनपसंद कॉलर ट्यून सलेक्ट कर रिप्लाई करें और आपको  कन्फर्मेशन का मैसेज मिल जाएगा. यह मुफ्त कॉलर ट्यून 30 दिनों के लिए ऐक्टिवेट होगी.

Tags