Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इंस्टाग्राम से ऐसे करें फोटो डाउनलोड

इंस्टाग्राम से ऐसे करें फोटो डाउनलोड

वैसे तो सोशल फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया है. इंस्टाग्रापर आप किसी फोटो को केवल लाइक कर सकते हैं और उस पर कमेंट कर सकते हैं, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप फोटो डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Instagram, How to download photo from Instagram, Instagram photo downloader,
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2016 10:00:49 IST
नई दिल्ली. वैसे तो सोशल फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया है. इंस्टाग्रापर आप किसी फोटो को केवल लाइक कर सकते हैं और उस पर कमेंट कर सकते हैं, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप फोटो डाउनलोड भी कर सकते हैं.
 
इंस्टाग्राम से मोबाइल में और डेस्कटॉप दोनों पर फोटो डाउनलोड करने के तरीके अलग-अलग हैं. यदि आपको अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से EasyDownloader ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.
 
Inkhabar
 
 
अब फोटो डाउनलोड करने के लिए पहले इंस्टाग्राम ऐप में जाएं और जिस फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर तीन डॉट बने होंगे. वहां क्लिक करें. अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे, Report, Copy Share URL AND Share on Massenger. अब आप URL को कॉपी कर लें और EasyDownloader ऐप में जाकर पेस्ट करें फिर ओके बटन दबाएं. बस आपका फोटो डाउनलोड हो जाएगा.
 
Inkhabar
 
यदि आप डेस्कटॉप पर फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो भी आपको यही करना होगा कि फोटो को यूआरल को कॉपी करें और नए टैब में www.dinsta.com/photos पर विजिट करें. इस बेवसाइट के खुलते ही आपको एक ऑप्शन Enter Instagram url दिखाई देगा. इसमें यूआरएल को पेस्ट करें और गो पर क्लिक करें. अब फोटो आपके सामने खुलकर आ जाएगी. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें आपकी फोटो डाउनलोड हो जाएगी.
नोट: हालांकि इस खबर से हमारा मकसद इंस्टाग्राम को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि सुरक्षा कारणों से अवगत कराना है.

Tags