Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 3500 रूपये के इस फोन में मिलेगा 2 साल तक का इंटरनेट मुफ्त

3500 रूपये के इस फोन में मिलेगा 2 साल तक का इंटरनेट मुफ्त

अगर आप रिलायंस जिओ के फ्री इंटरनेट की सर्विस दो सालों के लिए मुफ्त में चाहते हैं तो आपको सिर्फ रिलायंस के लाइफ ब्रांडिंग का Flame 7S स्मार्टफोन खरीदना होगा.

LYF Flame 7S, Reliance Jio, Reliance Jio 4G Plans, reliance jio offer, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2016 11:41:11 IST

नई दिल्ली. अगर आप रिलायंस जिओ के फ्री इंटरनेट की सर्विस दो सालों के लिए मुफ्त में चाहते हैं तो आपको सिर्फ रिलायंस के लाइफ ब्रांडिंग का Flame 7S स्मार्टफोन खरीदना होगा.

इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस वेलकम ऑफर के तहत दो सालों तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मुफ्त में देगी. इस स्मार्टफोन की कीमत भी सिर्फ 3500 रूपये है. ऐसे में यह डील बिलकुल भी बुरी नहीं है.

बता दें कि इस फोन के साथ ही आपको जिओ का कनेक्शन मिलेगा जिस पर एक नहीं 2 साल का वेलकम ऑफर दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन आप रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है.

यह है स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन  4 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 1.5 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर मिलेगा. जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी आपको मिलेगी.

साथ ही इसमें 1800 एमएएच की बैटरी भी आपको मिलेगी.

Tags