Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किया स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट, कीमत सिर्फ 1500 रूपये

Xiaomi ने लॉन्च किया स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट, कीमत सिर्फ 1500 रूपये

स्मार्टफोन के लिए मशहूर चीनी कंपनी शाओमी ने मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किए हैं. इन हेटसेट को रनिंग, जॉगिंग या जिम करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है. हेडसेट की कीमत करीब 1500 रूपये रखी गई है.

xiaomi, mi sports bluetooth headset, Mobiles, Android, tech news, hindi tech news, india news, Price
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2016 11:50:07 IST
नई दिल्ली. स्मार्टफोन के लिए मशहूर चीनी कंपनी शाओमी ने मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किए हैं. इन हेटसेट को रनिंग, जॉगिंग या जिम करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है. हेडसेट की कीमत करीब 1500 रूपये रखी गई है.
 
एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किए जा सकने वाले मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट में ब्लूटूथ वर्जन 4.1 का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के मुताबिक पसीना आते वक्त भी इस हेडसेट के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.
 
 
कंपनी के ये ब्लूटूथ हेडसेट एक इन ईयर डिजाइन के साथ आता है. इस डिजाइन का फायदा यह होगा कि तेजी से दौड़ते वक्त भी यह कानों में लगा रहेगा. यह हेडसेट वजन में काफी हल्का है. इसमें 110 एमएएच बैटरी की बैटरी भी लगी है और कंपनी का दावा है कि यह 7 घंटे तक चलेगा.
 
शाओमी के यह हेडसेट 11 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Tags