Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia के पहले एंड्राइड स्मार्टफोन की तस्वीरें आई सामने, देखें और पढ़ें सभी खूबियां

Nokia के पहले एंड्राइड स्मार्टफोन की तस्वीरें आई सामने, देखें और पढ़ें सभी खूबियां

अभी तक नोकिया की स्मार्टफोन के बाज़ार में वापसी को लेकर अफवाहें ही सुनने में आ रही थी लेकिन अब इसकी तस्वीरे भी सामने आ गयी हैं. ऐसी उम्मीद है कि अगले साल तक कम्पनी दो से तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

Nokia, Nokia D1C, Mobiles, Nokia D1C Launch, Nokia D1C Price, Nokia D1C Features, Nokia D1C Leaks, Nokia D1C Specifications
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2016 15:51:04 IST

नई दिल्ली. अभी तक नोकिया की स्मार्टफोन के बाज़ार में वापसी को लेकर अफवाहें ही सुनने में आ रही थी लेकिन अब इसकी तस्वीरे भी सामने आ गयी हैं. ऐसी उम्मीद है कि अगले साल तक कम्पनी दो से तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. 

इनमे से एक के डी1सी होने की उम्मीद हैं. दरअसल लीक हुई ताज़ा जानकारी में नोकिया के फोन की तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में साफ़ है कि इस पर काम चल रहा है. इससे पहले जानकारी लीक हुई थी कि नोकिया का डी1सी टैबलेट हो सकता हैं. अब जानकरी मिली है कि यह स्मार्टफोन ही होगा.

Inkhabar

नोकिया अपने इस स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लैक और वाइट में लॉन्च कर सकती है. इनमे सिर्फ गोल्ड वेरिएंट में ही फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. जो कि होम बटन पर होगा. इसमें घुमावदार किनारे देखने को मिलेंगे. इसमें 3.5 एमएम जैक भी आपको मिलेगा. बता दें यह जानकारी वीबो पर लीक हुई है.

 

Tags