Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ले आया हाई-टेक एंटी पॉल्यूशन मास्क, रिचार्जेबल एयर फिल्टर के साथ

Xiaomi ले आया हाई-टेक एंटी पॉल्यूशन मास्क, रिचार्जेबल एयर फिल्टर के साथ

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कम्पनी शाओमी ने कमाल का पॉल्यूशन मास्क पेश किया है. इसमें इनबिल्ट एयर फिल्टर मिलेगा. इसे कम्पनी ने क्लोथ पियर फ्रेश एयर मास्क का नाम दिया है.

pollution, pollution mask, xiaomi, high tech pollution mask, india news, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 11:28:28 IST

नई दिल्ली. स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कम्पनी शाओमी ने कमाल का पॉल्यूशन मास्क पेश किया है. इसमें इनबिल्ट एयर फिल्टर मिलेगा. इसे कम्पनी ने क्लोथ पियर फ्रेश एयर मास्क का नाम दिया है.

मी क्राउडफंडिंग पेज पर इसे 89 चीनी युआन में लिस्ट किया गया है. भारत में इसकी कीमत 900 रूपये तक रह सकती है. यह मास्क हाई-फाइबर टेक्सटाइल से बना है. इसके चलते यह हल्का और पोर्टेबल होगा. इसका  वजन 50.5 ग्राम है और यह ग्रे कलर में उपलब्ध होगा.

इसकी खासियत यह है कि इसमें मास्क से फिल्टर को अलग किया जा सकता है और इसमें एक अल्ट्रा थिन फैन भी मिलता है. इसमें फैन पर आपको तीन स्तरीय कंट्रोल मिलेंगे और बैट्री का ज्यादा इस्तेमाल ना हो इसलिए ऑन और ऑफ़ बटन भी मिलेगा.

बता दें कि इसका एयर फिल्टर रिचार्ज किया जा सकेगा. यह एंटी-पॉल्यूशन मास्क पॉलिमर लीथियम आयन बैटरी से लैस होगा. जो कि 3 से 4 घण्टे में फुल चार्ज हो जाएगा. इस मास्क में पीएम2.5 के 99 प्रतिशत फिल्टर एक्यूरेसी हासिल करने की खासियत है. 

बता दें कि इस से पहले तक शाओमी ने एयर प्यूरिफायर लॉन्च किया था. 

Tags